Delhi weather update: दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ से हो सकती है बारिश

दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ी, शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा चलेगी, प्रदूषण से मिल सकती है राहत.

NewsTak
social share
google news

दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ गई है. बीती रात यहां न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहा. वहीं दिवाली के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने से सांसों पर संकट आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं. दक्षिण पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान और 28 अक्टूबर की सुबह तक गम्भीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. 

इस नए सिस्टम के प्रभाव से दिल्ली में आज शाम हो सकती है हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. हल्की बारिश से दिल्ली-NCR वालों को वायु प्रदूषण से बड़ी राहत मिल सकती है. 

दिल्ली में सामान्य रूप से आज बादल छाए रहेंगे और कोहरे के हालात बने रहेंगे.  शाम तक बारिश हो सकती है. दोपहर होते होते हवा की रफ्तार में भी बढ़ोतरी होगी जो कि 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है, जिससे वायुमंडल में फैला स्माग काफी हद तक छंट सकता है. 28 अक्टूबर को भी दिल्ली में सुबह हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

तापमान में होगी गिरावट

दिल्ली-एनसीआर में अभी से हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. वहीं 28-28 को होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. दिल्ली-एनसीआर वालों को सर्दी के हल्के कपड़े अब निकाल लेने चाहिए. मौसम साफ होने के बाद सर्दी दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें: 

दिल्ली में नकली ENO बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, 91,257 नकली पाउच बरामद, दो गिरफ्तार
 

    follow on google news