मध्य प्रदेश में 'अजब-गजब' इंजीनियरिंग! सड़क के बीचों-बीच हैंडपंप, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर, देखें वीडियो!
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के डोल कोठार गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी आरसीसी सड़क के ठीक बीचों-बीच एक हैंडपंप खड़ा है. यह 10 परिवारों के पानी का एकमात्र स्रोत है.

मध्य प्रदेश का सीधी जिला एक बार फिर अपने हैरान कर देने वाले कारनामों के कारण सुर्खियों में है. इस बार मामला सामने आया है जिले के डोल कोठार गांव से, जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई एक आरसीसी सड़क पर बड़ा ही अजीब नज़ारा देखने को मिला है. यह सड़क सीधे हैंडपंप के ऊपर से गुजार दी गई है.
सड़क के बीचों-बीच हैंडपंप
गांव में बनी इस नई सड़क के ठीक बीचों-बीच एक हैंडपंप खड़ा है. इतना ही नहीं, हैंडपंप की सुरक्षा के लिए उसके चारों ओर पत्थरों के डिवाइडर भी बना दिए गए हैं. सड़क निर्माण में हुई इस भारी लापरवाही का 27 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग सरकार और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.
पानी का एकमात्र सहारा
जानकारी के अनुसार, यह हैंडपंप गांव के लगभग 10 परिवारों के लिए पीने के पानी का इकलौता स्रोत है. जब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो न तो इस हैंडपंप को हटाया गया और न ही सड़क का रूट बदला गया. नतीजा यह हुआ कि सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद, हैंडपंप सड़क के ठीक बीच में ही रह गया.
यह भी पढ़ें...
ग्रामीणों की परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें सड़क के बीच से पानी भरने के लिए सीढ़ियां उतरनी पड़ती हैं. इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकारी बेखबर
इस मामले पर जब जनपद पंचायत के सीईओ चंदूलाल पनिका से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं, सीधी जिले के एसडीएम राकेश शुक्ला ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों से जल्द ही इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मंगवा रहे हैं.










