Delhi Weather Update: बारिश और तेज हवाओं से बदलेगा दिल्ली मौसम, IMD ने 27 जनवरी के लिए जारी की ये चेतावनी

Delhi Weather Today : दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदलने के संकेत दे रहा है. गणतंत्र दिवस के बाद अब बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे ठंड बढ़ सकती है. वहीं कुछ दिनों से सुधरी हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ती नजर आ रही है.

Delhi Weather Today
Delhi Weather Today (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

Delhi Weather Alert: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. हालांकि बीते कल गणतंत्र दिवस के मौके पर मौसम साफ रहा. लेकिन अब एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार अगर आप घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो छतरी साथ रखना न भूलें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि मौसम विभाग ने आज दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. इससे ठंड में और इजाफा होने का अनुमान है. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आया है. वहीं, कुछ दिनों से बेहतर हुई हवा की स्थिति ने भी अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बीते कल के मुकाबले आज दिल्ली की हवा का स्तर अधिक खराब रहा.

दिल्ली में 27 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 27 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इसमें  नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल है. वहीं सुबह से दोपहर तक दिल्ली के उत्तर, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य दिल्ली जिले में हल्की बारिश की एक या दो बौछारें पड़ने की संभावना है. ऐसे में आज IMD ने पूरी दिल्ली में येर्ला अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, दोपहर के बाद और रात के समय भी हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है.

बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली में ठंड का अहसास बढ़ने का अनुमान है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. ये 08 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में सुधार होगा. लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे मे इससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. सफदरजंग और पालम के इलाकों में पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है. इससे ठिठुरन को बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें...

आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम का हाल

अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर को कोहरे और बादलों से राहत मिलने की उम्मीद कम है. 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दिल्ली के सभी जिलों में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश करेगा. इसे महीने के अंत में फिर से मौसम बदल सकता है. आने वाले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने का अनुमान है. इस दौरान दिन में भी धूप का असर कम रहेगा और सर्दी का सितम जारी रहेगा.

दिल्ली में पॉल्यूशन की स्थिति क्या है?

वहीं, बीच दिनों हुई बारिश और हवाओं के चलने से कुछ बेहतर हुई हवा की क्वालिटी एक बार फिर खराब होने लगी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम 7 बजे तक दिल्ली में सबसे अधिक AQI जहांगीरपुरी (323) में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम NSIT द्वारका स्टेशन पर दर्ज किया गया. यहां AQI 113 रहा.

सबसे खराब AQI वाले क्षेत्र

  • आनंद विहार - 313
  • रोहिणी - 307
  • विवेक विहार - 305
  • नेहरू नगर - 302
  • बवाना - 301
  • वजीरपुर - 300
  • सोनिया विहार - 295
  • पूसा - 294
  • चांदनी चौक - 292
  • अशोक विहार - 290
  • पंजाबी बाग - 284

सबसे कम AQI वाले क्षेत्र

  • NSIT द्वारका - 113
  • IHBAS, दिलशाद गार्डन - 136
  • लोधी रोड - 142
  • IGI एयरपोर्ट (T3) - 152
  • नजफगढ़ - 156

    follow on google news