Gold Silver Price Update: 5100 डॉलर के पार सोना, क्या सच साबित हो रही ऋषि ब्रम्हांगारु की बड़ी भविष्यवाणी?

Gold Silver Price Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार 5100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया है, जबकि भारत में MCX पर सोना 1.59 लाख और चांदी 3 लाख रुपये के पार निकल गई है. क्या सच साबित हो रही है ऋषि ब्रह्मंगारु की सदियों पुरानी भविष्यवाणी? जानिए कीमतों में तेजी के कारण और एक्सपर्ट्स की राय.

Gold Silver Price Update
Gold Silver Price Latest Update (तस्वीर- न्यूज तक)
social share
google news

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की वजह से घरेलू कमोडिटी बाजार बंद रहा लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिली. हाल ये है कि सोने की कीमत पहली बार 5100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच चुकी है. साथ ही चांदी की कीमतों में भी बंपर तेजी आई है. जानकार कह रहे हैं कि दुनिया में बढ़ती अनिश्चितता और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कारण पैदा हुई अव्यवस्था से सोने की कीमत में तेजी आई है. 

अब सोने की कीमतों को लेकर ऋषि ब्रह्मंगारु की एक बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ये भविष्यवाणी लोगों को डरा भी रही है. सोना चांदी के इस खास एपिसोड में जानेंगे ऋषि ब्रह्मंगारु की भविष्यवाणी, इसमें कितनी सच्चाई है के साथ ही सोने-चांदी की कीमतें में कितनी तेजी आई है और जानकार क्या कह रहे हैं?

सोने-चांदी के भाव

घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते MCX पर सोने का वायदा 10% यानी 13,520 रुपये बढ़कर 1,59,226 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.  वहीं, चांदी में इससे भी ज्यादा तेजी देखी गई. चांदी 16% यानी 46,937 रुपये उछलकर पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल गई.  जानकारों का कहना है कि इस महीने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, बाजार 2026 में कम से कम दो बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहा है, क्योंकि लेबर मार्केट की स्थिति थोड़ी नाजुक बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें...

अगले हफ्ते मजबूत हो सकता है सोना-चांदी

सोना और चांदी की कीमतें अगले हफ्ते मजबूत रहने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए है क्योंकि व्यापारी अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में व्यापार टैरिफ पर होने वाली सुनवाई और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर आने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि इन दोनों घटनाओं का कीमती धातुओं की कीमतों पर असर पड़ेगा. इसके अलावा, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले बजट 2026 पर भी सबकी नजरें रहेंगी. इस बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव हो सकता है, जो घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित कर सकता है.

क्या है ऋषि ब्रह्मंगारु की भविष्यवाणी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि ब्रह्मंगारु दक्षिण भारत के एक महान संत और भविष्यद्रष्टा थे. जिन्होंने कालज्ञान नामक ग्रंथ लिखा था जिसे भविष्यवाणी ग्रंथ के नाम से भी जाना जाता है. 
इस ग्रंथ में ऋषि ब्रह्मंगारु ने कई ऐसी भविष्यवाणियां की थी जो कि आज सच साबित हो रही हैं. ऋषि ब्रह्मंगारु ने सदियों पहले सोने की बढ़ती कीमतों से जुड़ी भविष्यवाणी कर दी थी जो कि आज सच साबित हो रही है. 

ऋषि ब्रह्मंगारु की भविष्यवाणी के मुताबिक, एक समय में सोना इतना मंहगा ​होगा कि कि महिलाएं सोने की बजाय लकड़ी का मंगलसूत्र पहनने का मजबूर हो जाएंगी. सोने की कीमत के बारे में ऋषि ब्रह्मंगारु की सदियों पुरानी भविष्यवाणी हो सच साबित होती दिख रही है और अब लोगों के लिए सोने में निवेश करना एक महंगा विकल्प बन गया है.  खासतौर पर मध्यम वर्ग के लिए शादी में सोने के गहने बनवाना व सोना गिफ्ट में देना बोझ बन गया है जिसने लोगों को मजबूर कर दिया है. हालांकि बिज तक/न्यूज तक इस भविष्यवाणी की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

अब जानें क्यों है सोना-चांदी में इतनी तेजी?

सोने-चांदी की कीमतों में इतनी तेजी के पीछे तीन बड़े कारण हैं:

  • पहला दुनिया में बढ़ता तनाव जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता, युद्ध की आशंका, और देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है.
  • दूसरा निवेशकों का डर है क्योंकि जब शेयर बाजार हिलता है, तो पैसा सीधा सोने–चांदी में जाता है.
  • तीसरा सुरक्षित निवेश की तलाश सोना–चांदी को आज भी सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है.

तो कुल मिलाकर भारत में सोना 1.6 लाख के पार चांदी 3.4 लाख के आसपास और दुनिया में सोना $5,000 डॉलर के पार है.  ये सिर्फ रेट नहीं, बल्कि दुनिया के डर और अनिश्चितता का आईना है. अब सवाल ये नहीं कि सोना महंगा है या नहीं, सवाल ये है कहां जाकर ये थमेगा? और इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: '2026 में 5 लाख पार होगी चांदी' कहने वाले रॉबर्ट कियोसाकी ने सिल्वर पर किया बड़ा दावा! बताया निवेश का सीक्रेट मंत्र

    follow on google news