Instagram पर शुरू हुई दोस्ती, फिर हुआ प्यार… दो बच्चों की मां 16 साल के लड़के संग हुई फरार

Gorakhpur news: गोरखपुर में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां दो बच्चों की मां और विधवा महिला अपने से 16 साल छोटे किशोर के साथ अचानक गायब हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी.

Gorakhpur news
Gorakhpur news
social share
google news

Gorakhpur news: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्चों की एक विधवा महिला अपने से काफी छोटे 16 साल के किशोर को लेकर अचानक कहीं गायब हो गई है. किशोर की मां ने अब इस मामले में तिवारीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि दोनाें के बीच दोस्ती की शुरू सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हुई थी. इसके बाद लगातार दोनों के बीच मिलना-जुलना लग रहता था.

इंस्टाग्राम से हुई थी पहचान

मां बबीता के अनुसार, उनका 16 साल का बेटा रिश्ते में उसकी ननद की भाभी के संपर्क में था. दोनों के बीच ये जान-पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी. दोनों काफी समय से लगातार चैटिंग कर रहे थे. महिला अक्सर गीडा इलाके में स्थित अपनी बहन के घर आया-जाया करती थी. यही पर दोनों की मुलाकात होती थी.

मां को हुआ था पर शक

किशोर की मां ने बताया कि कई बार बेटे पर शक हाेने पर उसे रोका और समझाया. लेकिन बेटे ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. इस बीच अब कुछ दिन पहले ही महिला अचानक उनके बेटे को साथ लेकर फरार हो गई. इसके बाद से दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने क्या बताया

अब इस मामले में पुलिस ने किशार की मां की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस महिला और किशोर की तलाश कर रही है. घटना के बाद से किशोर का परिवार दुखी है और उसकी वापसी की दुआ कर रहा है. वहीं, फरार महिला के बच्चों का भी रो रो बुरा बुरा हाल है.

ये भी लिखें: अलीगढ़ में करवाचौथ पर गजब हो गया, 12 दुल्हनों ने करवाचौथ पति के साथ चांद देख तोड़ा व्रत फिर हो गईं फरार

    follow on google news