दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में आया नया मोड...लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

NewsTak

Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के तौर पर हुई है. इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे गैंगस्टरों के बीच पुरानी दुश्मनी का मामला सामने आ रहा है.

ADVERTISEMENT

Delhi
Delhi
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के तौर पर हुई है. इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे गैंगस्टरों के बीच पुरानी दुश्मनी का मामला सामने आ रहा है. लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

दिनदहाड़े हुई फायरिंग, इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे अपनी फॉर्च्यूनर कार में जिम जा रहे थे. वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ 8 से 10 राउंड गोलियां चला दीं. इस हमले में राजकुमार दलाल की मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

लंदन से गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है, जो फिलहाल लंदन में बैठा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उसने इस हत्या को कबूल किया है. कपिल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उसने यह हत्या इसलिए करवाई क्योंकि राजकुमार दलाल उसके दुश्मन मंजीत महाल के लिए प्लॉट पर कब्जा करता था और पैरोल पर आए मंजीत महाल से मिला भी था. उसने धमकी भरे अंदाज में कहा कि जो भी मंजीत महाल का साथ देगा, उसका यही अंजाम होगा और जो उसका खास बनेगा, उसे भी इसी तरह मारा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?

32 वर्षीय कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है. इससे पहले उसने 2024 में हरियाणा इनेलो के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी. कपिल सांगवान पर मकोका, हत्या और हत्या की साजिश जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है. NIA समेत कई एजेंसियां भारत में कपिल के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं. बावजूद इसके, वह विदेश में बैठकर दिल्ली और हरियाणा में लगातार वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. कपिल सांगवान और मंजीत महाल के बीच पुरानी दुश्मनी है, जिसमें अब तक दोनों पक्षों के कई लोग मारे जा चुके हैं.

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और गैंगस्टर कपिल सांगवान के दावों की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या में कोई और भी शामिल था.

    follow on google news
    follow on whatsapp