GATE 2026 Exam के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें एग्जाम डेट, सिलेबस और फीस से जुड़ी पूरी जानकारी

संदीप कुमार

GATE 2026 Registration: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार इसके लिए 28 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

GATE 2026 Registration
GATE 2026 Registration
social share
google news

GATE 2026 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate Application Form 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. IIT गुवाहाटी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक (Gate 2026 Registration Link) एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वहीं इस दौरान अगर कोई उम्मीदवार फॉर्म भरने से रह जाता है तो वो लेट फीस के साथ भी फॉर्म भर सकता है.

कब है आवेदन की आखिरी तारीख?

GATE 2026 के ब्रोशर के अनुसार उम्मीदवार आज से GATE 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने की आखिरी (Gate 2026 Registration Last Date) तारीख 28 सितंबर 2025 है. अगर आप किसी वजह से इस तारीख तक आवेदन नहीं कर पाते तो आप अतिरिक्त शुल्क के साथ 9 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा और कब आएगा रिजल्ट?

GATE 2026 का एग्जाम (Gate 2026 Exam Date) 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. बता दें की GATE Exam कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा. वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च 2026 में जारी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें परीक्षा का कार्यक्रम (Gate Exam Date 2026

दिन और तारीख  समय  परीक्षा सत्र
शनिवार, 07 फरवरी 2026 सुबह 9:30 बजे – दोपहर 12:30 बजे पूर्वाह्न (FN)
  दोपहर 2:30 बजे – शाम 5:30 बजे अपराह्न (AN)
रविवार, 08 फरवरी 2026 सुबह 9:30 बजे – दोपहर 12:30 बजे पूर्वाह्न (FN)
  दोपहर 2:30 बजे – शाम 5:30 बजे अपराह्न (AN)
शनिवार, 14 फरवरी 2026 सुबह 9:30 बजे – दोपहर 12:30 बजे पूर्वाह्न (FN)
  दोपहर 2:30 बजे – शाम 5:30 बजे अपराह्न (AN)
रविवार, 15 फरवरी 2026 सुबह 9:30 बजे – दोपहर 12:30 बजे पूर्वाह्न (FN)
  दोपहर 2:30 बजे – शाम 5:30 बजे अपराह्न (AN)

क्या कुछ नया है इस बार?

इस बार GATE 2026 में इंजीनियरिंग साइंस (XE) के अंतर्गत एनर्जी साइंस (Energy Science) का पेपर का एक नया पेपर जोड़ा गया है. हालांकि, कुल सब्जेक्ट्स की संख्या पहले की तरह 30 ही रहेगी.

गेट फीस एग्जाम एप्लीकेशन (Gate Exam Fee)

जेंडर/कैटेगरी रेगुलर पीरियड फीस  एक्सटेंडेड पीरियड फीस फीस
महिला / SC / ST / PwD  1000/- 1500/-
अन्य उम्मीदवार 2000/- 2500/-

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
  • अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्टर करें.
  • आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और अपनी सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दें.
  • अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • अब सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स चेक करें.

एडमिट कार्ड कब डाउनलोड करें?

जानकारी के अनुसार, Gate Exam 2026 के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड 2 जनवरी 2026 से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, स्कोरकार्ड 27 मार्च से 31 मई 2026 तक मुफ्त में उपलब्ध रहेंगे. यहां देखें GATE 2026 Exam का पूरा ब्रोशर 

क्यों जरूरी है GATE का एग्जाम?

गेट (GATE) यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एक राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन एग्जाम है. इसे  IITs और IISc मिलकर आयोजित करते हैं.  GATE के एग्जाम के जरिए  इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर में स्नातकोत्तर (M.Tech, M.S., Ph.D.) कोर्स में एडमिशन लेने का प्रमुख माध्यम है. साथ ही इसका स्कोर कई सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) जैसे IOCL, ONGC, BHEL, NTPC आदि में भर्ती के लिए भी मान्य होता है. गेट की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि इसके जरिए छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रवेश, सरकारी और निजी नौकरियों के अवसर मिलते हैं.  इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में वित्तीय सहायता (स्कॉलरशिप) जैसे लाभ मिलते भी हैं. 

    follow on google news