हरियाणा में बिका कार का सबसे महंगा VIP नंबर, कीमत 1 करोड़ 17 लाख रुपए, किसने खरीदा यह?

हरियाणा में HR 88B 8888 VIP नंबर 1 करोड़ 17 लाख रुपये में नीलाम हुआ, जो देश का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है. नीलामी ऑनलाइन हुई, लेकिन अभी खरीदार की पहचान सामने नहीं आई है.

HR 88B 8888
HR 88B 8888
social share
google news

हरियाणा में VIP नंबर प्लेट की ऑनलाइन नीलामी ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार 'HR 88B 8888' नंबर की बोली ने सभी पुराने आंकड़े पार कर दिए. यह नंबर 1 करोड़ 17 लाख रुपये में नीलाम हुआ है, जो अब तक का देश का सबसे महंगा VIP नंबर माना जा रहा है.

किसने खरीदा यह नंबर?

अब सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की भी है कि इस नंबर को खरीदा किसने है? HR 88 कोड चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा RTO का है और 'B' गाड़ी की सीरीज. पूरा नंबर देखने में लगातार आठ (8) जैसा दिखता है. चर्चा यह है कि इसे हिसार के किसी व्यक्ति ने खरीदा है लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसके अलावा संभावना ये भी जताई जा रही है कि बोली लगाने वाला व्यक्ति इतनी बड़ी राशि जमा न कराए. यदि भुगतान नहीं हुआ तो यह बोली रद्द होगी और नंबर को दोबारा नीलाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

हरियाणा में कैसे लगती है VIP नंबर प्लेट की बोली?

हरियाणा में हर हफ्ते फैंसी नंबर प्लेट की नीलामी ऑनलाइन की जाती है. इसके लिए लोग parivahan वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी पसंद का नंबर चुनते हैं. बोली की प्रक्रिया शुक्रवार शाम 5 बजे शुरू होती है और सोमवार सुबह 9 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक ऑनलाइन बिडिंग चलती है और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं.

अवेदक को आवेदन के समय 1,000 रुपये शुल्क देना होता है. हर नंबर का एक फिक्स सिक्योरिटी डिपॉजिट और बेस प्राइस तय होता है. HR 88B 8888 नंबर के लिए 10,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट और 50,000 रुपये की बेस प्राइस निर्धारित थी. जो उम्मीदवार बोली जीतता है उसे जीत की राशि में से बेस प्राइस घटाकर बाकी रकम जमा करनी होती है.

विजेता को SMS या ईमेल के जरिए सूचना भेजी जाती है और उसे पांच दिनों के भीतर बोली की राशि जमा करनी होती है. इसके बाद 90 दिनों के अंदर वाहन का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है.

यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग कह रहे हैं, इतने पैसे में क्या फायदा? अब देखना है, इस नंबर का मालिक कौन बनता है. हरियाणा VIP नंबर प्लेट ऑक्शन में ऐसे रिकॉर्ड बनते रहते हैं. 

    follow on google news