बरेली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर फायरिंग, कई राउंड चली गोलियां
बरेली से बड़ी खबर, बॉलीवुड अभिनेत्री के घर पर फायरिंग. कई राउंड गोलियां चलने से सनसनी फैली. घटना क्यों हुई और किसने की फायरिंग, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस जांच में जुटी.
ADVERTISEMENT

बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री के घर के पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग हुई है. ये सब क्यों हुआ और किसने किया इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
पुलिस के मुताबिक ये घटना शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे की है. दिशा पाटनी के घर पर बाइक से दो हमलावर आए और फायरिंग की. मामले की सूचना पुलिस को दिन में मिली. पुलिस ने तत्काल सर्विलांस टीम को मौके पर भेजा. घटना की पुष्टि के बाद थाना कोतवाली में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्या के मुताबिक रिटायर्ड सीईओ जगदीश पाटनी के घर पर फायरिंग की सूचना मिली. परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त आर्म्ड पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी सिटी एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में पांच टीमों को तैयार किया गया है जो घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी. जो भी घटना में शामिल है उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
मामले में जांच शुरू
अनुराग आर्या ने आगे बताया- 'मेरे द्वारा परिवार से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उनको आश्वस्त किया गया है जो पांच टीमें हैं, इनको लगातार डिप्लॉय करते हुए हम लोग ये सुनिश्चित करेंगे की जो भी घटना में शामिल है और इसके पीछे जो भी मोटिव है वो क्लियर हो और घटना में जो भी शामिल लोग है उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाए.'
गोली किसी को लगी नहीं
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हवा में दो राउंड फायरिंग की है. गोली किसी को नहीं लगी है. इधर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की जिम्मेदारी ली गई है. पुलिस इसकी जांच पुलिस कर रही है. माना जा रहा है कि दिशा पाटनी की छोटी बहन खुशबू पटनी ने पिछले दिनों कमेंट किया था.
रोहित गोदारा/गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी?
''(जय श्री राम??) (राम राम सभी भाईयो को।??)मैं वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पटानी/दिशा पटानी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नम्बर 40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म का नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नही सहा जायेगा. ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.''
''ये संदेश सिर्फ इसके लिए ही नही है बल्कि जितने भी फिल्म जगत के कलाकार और उनसे जुड़े लोग हैं, उन सभी के लिए है. जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों सम्बन्धी ऐसी कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना उसके परिणाम भुगतने के लिए. हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं। हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं, उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है.??''