UPSC ने CDS 2 और NDA 2 Admit Card 2025 किए जारी, फटाफट यहां से करें Download

संदीप कुमार

UPSC ने NDA/NA 2 और CDS 2 परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड (NDA 2 admit card 2025) यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UPSC ने CDS 2 और NDA 2 Admit Card 2025 किए जारी
UPSC ने CDS 2 और NDA 2 Admit Card 2025 किए जारी
social share
google news

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS admit card 2) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी (NDA admit card /NA 2) परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट अब अपना एडमिट कार्ड (NDA 2 admit card 2025) यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. चलिए आपको  UPSC NDA और CDS 2 परीक्षा 2025 परीक्षा से संबंधित डिटेल्स बताते हैं.

इस दिन होगी (CDS 2/ NDA 2/NA) परीक्षा की

यूपीएससी एनडीए-एनए 2 और सीडीएस 2 (CDS 2 admit card 2025 / UPSC NDA 2 admit card 2025) की परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. इसके बाद एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं  दी जाएगी.

NDA Exam लिए ये रहेगा परीक्षा का समय

    • मैथमेटिक्स पेपर: सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक
    • जनरल एबिलिटी टेस्ट : दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक

    CDS Exam लिए ये रहेगा परीक्षा का समय

    • इंग्लिश पेपर: सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
    • जनरल नॉलेज पेपर: दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक
    • एलिमेंट्री मैथमेटिक्स पेपर: शाम 4 बजे से 6 बजे तक

    इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

    • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc gov in पर जाएं
    • अब What's New पर पर क्लिक करें
    • अब जिस (UPSC NDA/NA, UPSC CDS admit card) पेपर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें
    • e - Admit Card: National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2025
    • e - Admit Card: Combined Defence Services Examination (II), 2025
    • एक नया पेज upsconline.nic खुलेगा, यहां आपको Mobile & OTP या URN & Password या Email & Password
      के जरिए लॉग इन करना होगा
    • जानकारी भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा
    • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें
    • परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं और क्या नहीं?

    ये भी पढ़ें: IBPS RRB 2025: क्लर्क और PO के 13,000+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, 21 सितंबर तक करें आवेदन

    यह भी पढ़ें...

    कैंडिडेट्स इन बातों का रखें खास ध्यान:

     ये चीजें लेकर जाएं:

    • अपने ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट
    • एक फोटो-आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
    • हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो

     ये चीजें बिल्कुल न ले जाएं:

    • किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ)
    • स्मार्ट वॉच या डिजिटल वॉच
    • कोई भी कीमती सामान
    • किताबें या कोई अन्य लिखित सामग्री

    ये भी पढ़ें: BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए पूरी डिटेल

      follow on google news