10वीं पास युवाओं के लिए निकली 455 बंपर भर्तियां, मिलेगी ₹69,100 तक सैलरी + स्पेशल भत्ता!
IB Recruitment 2025: भारत सरकार के खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) [SA(MT)] पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि इसमें 10वीं पास युवाओं के लिए कुल 455 बंपर पद निकाले गए हैं.
ADVERTISEMENT

IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025: भारत सरकार ने खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) SA(MT) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात ये है कि इसमें 10वीं पास युवाओं के लिए 455 पदों पर बंपर पोस्ट्स निकाली गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट के ही न्यूज़ तक पर देखने को मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी? (IB Security Assistant Salary)
सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) [SA(MT)] (IB Recruitment 2025) का पद जनरल सेंट्रल सर्विस में ग्रुप ‘C’, नॉन-गजेटेड और नॉन-मिनिस्टीरियल की श्रेणी में आता है. इस पद पर सिलेक्टेड उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत (₹21,700 – ₹69,100) (के साथ केंद्र सरकार से मिलने वाले भत्ते दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त बेसिक पे पर 20% विशेष सुरक्षा भत्ता तथा छुट्टियों में ड्यूटी करने पर अधिकतम 30 दिन तक नकद मुआवजा भी मिलेगा.
क्या है शैक्षिक योग्यता?
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास)
- हल्के मोटर वाहन (LMV) के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस
- वाहन की छोटी खराबियां ठीक करने का ज्ञान
- कम से कम 1 साल का LMV ड्राइविंग अनुभव
- संबंधित राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- वांछनीय योग्यता: मोटरसाइकिल ड्राइविंग लाइसेंस
ये पढ़ें: क्लर्क और PO के 13,000+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, 21 सितंबर तक करें आवेदन
यह भी पढ़ें...
इस उम्र के लाेग कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों के लिए18 से 27 साल के युवा अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, इसमें आरक्षित वर्गों के लिए नियम अनुसार छूट दी जाएगी, जिसमें SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष तथा विभागीय उम्मीदवारों को अधिकतम 40 वर्ष तक की छूट शामिल है। वहीं विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्त महिलाओं के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग में 35 वर्ष, OBC में 38 वर्ष और SC/ST वर्ग में 40 वर्ष तक है.
इतना देना होगा परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क दो भागों में बांटा गया है, इसमें परीक्षा शुल्क (Examination Fee) ₹100 और रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्जेज (Recruitment Processing Charges) ₹550 रुपये रखा गया है. आपको बता दें कि सभी उम्मीदवारों को भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क (₹550) देना जरुरी है. बता दें कि ये परीक्षा शुल्क केवल कुछ श्रेणियों पर लागू होगा.
कैटेगरी | देय शुल्क |
---|---|
सभी उम्मीदवार | भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क – ₹550/- |
सामान्य (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और OBC वर्ग के पुरुष उम्मीदवार | परीक्षा शुल्क ₹100/- + भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क ₹550/- = कुल ₹650/- |
SC/ST उम्मीदवार | केवल भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क ₹550/- (परीक्षा शुल्क से छूट) |
सभी महिला उम्मीदवार (किसी भी वर्ग की) | केवल भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क ₹550/- (परीक्षा शुल्क से छूट) |
पात्र पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) | केवल भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क ₹550/- (परीक्षा शुल्क से छूट) |
वे पूर्व सैनिक जो पहले से केंद्रीय सरकार की ग्रुप C पोस्ट पर कार्यरत हैं | परीक्षा शुल्क ₹100/- + भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क ₹550/- = कुल ₹650/- |
जानें एग्जाम से जुड़ी जरूरी तारीख
- आवेदन शुरू: 06 सितंबर 2025
- लास्ट डेट : 28 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
- शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख (challan द्वारा): 30 सितंबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in
ये पढ़ें: LIC में निकली 841 पदों पर भर्ती,1.69 लाख रुपये तक मिल सकती है सैलरी!
यहां देखें Scheme of Examination
चरण (Tier) | परीक्षा का विवरण | प्रत्येक भाग के अंक | कुल अंक | समय सीमा |
---|---|---|---|---|
टियर-I | ऑनलाइन परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप MCQs) – कुल 100 प्रश्न (प्रत्येक 1 अंक का), पाँच भागों में विभाजित | 20-20 अंक (प्रत्येक भाग) | 100 | 1 घंटा |
(a) सामान्य ज्ञान (General Awareness) | 20 | |||
(b) बेसिक ट्रांसपोर्ट/ड्राइविंग नियम | 20 | |||
(c) गणितीय योग्यता (Quantitative Aptitude) | 20 | |||
(d) संख्यात्मक/विश्लेषणात्मक/तार्किक क्षमता एवं रीजनिंग | 20 | |||
(e) अंग्रेजी भाषा | 20 | |||
नोट: प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼ अंक काटे जाएंगे। | ||||
टियर-II | मोटर मैकेनिज़्म एवं ड्राइविंग टेस्ट + इंटरव्यू (वाहन चलाने की क्षमता, वाहन की देखरेख और छोटी खराबियां दूर करने की जानकारी का परीक्षण) | - | 50 | - |
नोट: टियर-II परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। |