एक्टिंग से एक्टिव पॉलिटिक्स तक, बंगाल की मशूहर एक्ट्रेस पार्नो मित्रा आज TMC में होंगी शामिल, देखें Photos

social share
google news
1.

1/6

बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री पार्नो मित्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि राजनीति है. जानकारी के मुताबिक पार्नो आज दोपहर करीब 12 बजे त्रिनमूल कांग्रेस (टीएमसी) में ऑफीशियल रूप से शामिल होने वाली हैं. 

2.

2/6

यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब बंगाल की राजनीति में हलचल तेज है और हर दल नए चेहरों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है.

3.

3/6

पार्नो मित्रा कोलकाता की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. टीवी सीरियल ‘खेला’ से उन्हें खास पहचान मिली और इसके बाद वह घर-घर में जानी जाने लगीं. धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और बंगाली सिनेमा में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई.

4.

4/6

पार्नो ने साल 2019 में बीजेपी जॉइन की थी. इसके बाद वह 2021 के विधानसभा चुनाव में बारानगर सीट से चुनाव मैदान में उतरीं, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं और उन्हें टीएमसी उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
 

5.

5/6

करीब 6 साल बाद अब उन्होंने एक नई शुरुआत करने का फैसला किया है और आज वह ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन थामने जा रही हैं. 
 

6.

6/6

पार्नो मित्रा का फिल्मी करियर भी काफी दिलचस्प रहा है. उनकी पहली साल फिल्म साल 2011 में आई थी. जिसका नाम था 'रांझना अमी अप अशबोना' जिसे खूब सराहा गया और इस फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिला. इसके बाद वह उन्हें बेडरूम, एकला अकाश, द बॉन्गस अगेन जैसे कई चर्चित फिल्मों में देखा गया. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp