मिल रही गजब डील, 25 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung का ये फोन

social share
google news
1.

1/6

Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी के फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Plus की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. खास बात यह है कि यह डिस्काउंट पूरी तरह फ्लैट है, यानी इसे पाने के लिए किसी खास कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
 

2.

2/6

Samsung ने इस फोन को साल 2025 की शुरुआत में 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. यह दाम 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का था. अब Flipkart पर यही फोन 74,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, यानी सीधे 25 हजार रुपये की भारी छूट मिल रही है.
 

3.

3/6

अगर आपके पास Flipkart Axis बैंक या Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड है तो कीमत और भी कम हो सकती है. इन कार्ड्स पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस तरह बैंक ऑफर के साथ कुल फायदा करीब 29 हजार रुपये तक पहुंच जाता है। फोन फिलहाल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


 

4.

4/6

Galaxy S25 Plus में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए यह स्क्रीन काफी शानदार मानी जा रही है. फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जिससे हैवी यूज और मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकती है.
 

5.

5/6

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा, 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बैटरी के लिए Galaxy S25 Plus में 4900mAh की बैटरी दी गई है. यह 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
 

6.

6/6

अगर आप एक दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस समय Samsung Galaxy S25 Plus एक बढ़िया डील साबित हो सकता है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp