'मेरे पापा मारते थे और मां मुझे..', Tanya Mittal के साथ घर में होती थी मारपीट, रोते हुए बताई आपबीती

न्यूज तक डेस्क

ADVERTISEMENT

social share
google news
1.

1/5

बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेसटेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने इसी शो के लेटेस्ट एपीसोड में बताया कि रो पड़ीं. दरअसल शो में एक दूसरे को नॉमिनेट करने का टास्क चल रहा था. इस दौरान एक आहत करने वाले कमेंट ने उनकी पास्ट की दर्दनाक यादें ताजा कर दीं.

2.

2/5

तान्या ने बचपन में हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर बात की

दरअसल टास्क के दौरान कुनिका ने कहा कि तान्या की मां ने "उसे कुछ नहीं सिखाया", इस बात ने तान्या को इमोशनल कर दिया. हालांकि टास्क के बीच उन्होंने अपनी फिलिंग्स पर कंट्रोल कर टास्ट तो पूरा कर लिया और उसमें कामयाब भी रहीं, लेकिन कुछ ही देर बाद भावनात्मक रूप से उनका दर्द साफ दिखाई देने लगा, जिससे वह रो पड़ीं.

3.

3/5

तान्या ने बताया कि बचपन में उसके साथ घरेलू दुर्व्यवहार होता था. उसने बताया कि जब वो 19 साल की थी तो उसे जबरदस्ती शादी करने के लिए कहा जाता था और आखिर में आजादी के लिए संघर्ष करना पड़ा था.

4.

4/5

तान्या ने कहा, "मेरे पिता मुझे पीटते थे और मेरी मां मुझे बचाती थीं. मैंने बड़ी मुश्किल से अपना बिजनेस शुरू किया था. मुझे साड़ी पहनने या बाहर कदम रखने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती थी. मैं 19 साल की थी जब मेरी शादी लगभग तय हो गई थी. मैं मरना चाहती थी."

5.

5/5

मां बनी सबसे बड़ी ताकत

तान्या ने बताया कि उसकी मां उसकी सबसे बड़ी ताकत है. जिन्होंने उनके जीवन के सबसे बुरे दौर में उनकी रक्षा की और उन्हें सशक्त बनाया. हमेशा खुद को बॉस कहने वाली तान्या के इस इमोशनल स्टेटमेंट ने घर के सभी सदस्यों को हैरान कर दिया. गौरव, अमाल मलिक, जीशान कादरी और प्रणित मोरे समेत कई कंटेस्टेंट्स ने कुनिका की इनसेंसिटिव कमेंट के लिए उन्हें फटकार लगाई.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp