अश्लील कमेंट के 4 दिन बाद आया समय रैना का रिएक्शन, चैनल से डिलीट किए India's Got Latent के वीडियो

सुमित पांडेय

समय रैना ने रणवीर इलाहाबादिया वाले मामले में X पर पोस्ट करते हुए लिखा- जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ये सब बहुत ज्यादा है. मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं.

ADVERTISEMENT

रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब समय रैना का रिएक्शन सामने आया है.
रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब समय रैना का रिएक्शन सामने आया है.
social share
google news

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवादों से घिर गया है. शो में आए चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के एक कमेंट से भूचाल आ गया है. देश के कई राज्यों में रणवीर और समय रैना पर केस दर्ज किए गए हैं. समय रैना ने एपिसोड पर विवाद बढ़ता देख 4 दिन बाद इस पर रिएक्ट किया है. उसने कहा है कि मेरे लिये ये सब संभालना बहुत मुश्किल हो गया है. मैंने शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं.

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर ने पेरेंट्स और उनकी सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा जोक मारा कि उसकी जमकर आलोचना हो रही है और इसे वल्गर और आपत्तिजनक माना गया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस केस होने के बाद संसद तक में इसपर चर्चा होने लगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शो में मौजूद जजों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. चार दिन बाद अब इस मामले में 

समय ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ये सब बहुत ज्यादा है. मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं. मेरा मकसद लोगों को अपने इस एक्ट से केवल हंसाने का था और अच्छा समय बिताने का. इसके अलावा मेरा और कोई इरादा नहीं था.मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करने के लिए तैयार हूं. उनकी पूछताछ ठीक तरह से हो पाए मैं इसमें पूरी तरह से अपना योगदान देने के लिए रेडी हूं. शुक्रिया."

यह भी पढ़ें...

समय रैना के शो में ऐसा क्या बोले रणवीर इलाहाबादिया कि इंटरनेट पर बरपा हंगामा? CM फडणवीस बोले- कार्रवाई होगी

मुंबई पुलिस ने दर्ज किए बयान

मुंबई पुलिस ने बुधवार को यूट्यूब शो 'India's Got Latent' में किए गए विवादित बयानों के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस से पेशी के लिए समय मांगा है, क्योंकि समय फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं, वह 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे. मुंबई पुलिस ने समय रैना की टीम को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि जांच इतनी देर तक नहीं रोकी जा सकती, इसलिए समय रैना को पूछताछ शुरू होने की तारीख से 14 दिनों के भीतर पुलिस के सामने पेश होना होगा.

अपूर्वा मखीजा समेत छह के बयान दर्ज

खार पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें शो के जज आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा, बालराज घई (जिनका स्टूडियो शो के लिए इस्तेमाल हुआ था) और शो से जुड़े तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वे आज अपना बयान दर्ज करा सकते हैं. महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को इंडियाज गॉट लेटेंट के खिलाफ FIR दर्ज की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शो में अब तक भाग लेने वाले करीब 30 मेहमानों को समन भेजे गए हैं. साइबर विभाग ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद एफआईआर दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के CM फडणवीस के बयान के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, बोले- सॉरी

    follow on google news
    follow on whatsapp