दिल्ली में फिर आंधी-बारिश और तूफान मचाएगा तबाही? IMD ने दी बड़ी जानकारी
Delhi Weather News: दिल्ली में एक बार फिर तेज आंधी, बारिश और तूफान का खतरा मंडरा रहा है. IMD ने 29 मई से मौसम में बड़ा बदलाव आने की चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT

Delhi Weather News: दिल्ली में मई का महीना मौसम के उतार-चढ़ाव का गवाह बन चुका है. कभी चिलचिलाती गर्मी, तो कभी तेज आंधी और बारिश ने दिल्लीवासियों को खूब परेशान किया. आंधियों ने न सिर्फ सड़क और हवाई यातायात को प्रभावित किया, बल्कि कई हादसों में लोगों की जान भी गई. अब सवाल यह है कि क्या दिल्ली में फिर से आंधी-तूफान और बारिश का दौर शुरू होने वाला है?
क्या है मौसम का मिजाज?
मई में दिल्ली ने गर्मी, आंधी और बारिश का मिश्रित असर देखा है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस और नमी के संगम ने मौसम को ठंडा रखा, लेकिन तेज हवाओं ने कई बार मुश्किलें बढ़ाईं. अब 29 मई से शुरू होने वाला नया मौसमी सिस्टम दिल्लीवासियों के लिए फिर से सतर्क रहने का संदेश दे रहा है.
29 मई से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत में दिल्ली का मौसम फिर करवट लेने वाला है. एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस, जो अभी अफगानिस्तान के आसपास सक्रिय है, 29 मई से उत्तर-पश्चिम भारत में असर दिखाएगा. इससे पहले 25 मई की रात को भी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिली नमी के साथ दिल्ली में खूब हंगामा मचाया था. अब इस नए सिस्टम के साथ भी नमी मिलने की संभावना है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही, राजस्थान के पास बन रहा हीट लो भी आंधी की वजह बन सकता है.
यह भी पढ़ें...
दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
इस साल मई का महीना दिल्ली के इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश वाला मई बन गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में और बारिश हुई, तो यह रिकॉर्ड और मजबूत होगा. अभी तक की बारिश को प्री-मानसून बारिश की श्रेणी में रखा गया है. जून में जब मानसून दिल्ली में दस्तक देगा, तब बारिश का असर और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने इस साल देशभर में सामान्य से 6% ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी भी की है.
क्या करें दिल्लीवासी?
मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए दिल्लीवासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है. तेज आंधी और बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहें और यातायात नियमों का पालन करें. मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर रखें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.