महाराष्ट्र के CM फडणवीस के बयान के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, बोले- सॉरी
Ranveer Allahbadia Apologizes: चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया परिवार से जुड़े अपने कमेंट को लेकर बुरे फंस गए हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करने के बाद से रणवीर इंटरनेट पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
ADVERTISEMENT

चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया परिवार से जुड़े अपने कमेंट को लेकर बुरे फंस गए हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करने के बाद से रणवीर इंटरनेट पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी और उन्हें निशाने पर ले लिया. जिस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया था.
हंगामा बढ़ा तो रणवीर इलाहाबादिया का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- मेरा कमेंट सही नहीं था. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा."
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया परिवार को लेकर किए अपने अश्लील कमेंट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उन्होंने बेहद घटिया टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ लोगों ने माेर्चा खोल दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज हो गया है. इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें...
सीएम फडणवीस ने की रणवीर के बयान की निंदा
उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है. अब मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं."
रणवीर ने वीडियो शेयर कर मांग ली माफी
यूट्यूबर ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा- ''मेरा कमेंट अनुचित था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता. जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जजमेंट में मुझसे गलती हुई. जो मैंने बोला वो कूल नहीं था. मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं. मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा.''
''फैमिली आखिरी चीज होगी जिसका मैं अपमान करूंगा. मुझे उस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था. ये मैंने इस पूरे एक्सपीरियंस से सबक लिया है. मैं बेहतर होने का वादा करता हूं. मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए. इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें.''
क्या है पूरा विवाद?
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा. वो सवाल था- क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे? रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे. ये क्लिप सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई. यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं.