KGF के इस फेमस एक्टर का निधन, कैंसर से जूझ रहे थे, इलाज के नहीं थे पैसे

कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता हरीश राय का 55 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया. उन्होंने केजीएफ, ओम जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया और इंडस्ट्री व फैंस के बीच खास जगह बनाई.

NewsTak
social share
google news

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हरीश राय का गुरुवार को निधन हो गया. 55 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हरीश पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे और इलाज करा रहे थे. उनके जाने से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया है.

डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने जताया दुख

कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डी.के. शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर हरीश राय के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, “कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक हरीश राय के निधन की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने ओम, हलायुधा, केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.”

फैंस और फिल्म जगत में शोक की लहर

हरीश राय ने अपने लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. वह न केवल फिल्मों में बल्कि टीवी और थिएटर में भी सक्रिय रहे. उनकी सादगी और दमदार अभिनय ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई. उनके निधन के बाद फैंस और फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

यह भी पढ़ें...

‘केजीएफ’ में छोटी भूमिका, लेकिन गहरी छाप

हालांकि केजीएफ में हरीश का रोल छोटा था लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. यश के साथ उनका शुरुआती सीन आज भी फैंस को याद है.

बीमारी के बीच भी किया काम

हरीश राय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि केजीएफ की शूटिंग के दौरान वह गले के कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने खुलासा किया था कि गले में सूजन होने के कारण उन्होंने लंबी दाढ़ी रखी थी ताकि बीमारी का असर चेहरे पर न दिखे. उन्होंने कहा था, “मैं पिछले तीन साल से कैंसर से लड़ रहा हूं. पैसे की कमी की वजह से मैंने सर्जरी टाल दी थी और उम्मीद की थी कि फिल्मों से कुछ आमदनी होगी, लेकिन अब मैं कैंसर के चौथे स्टेज में हूं और हालत बिगड़ती जा रही है.”

ये भी पढ़ें: 32 साल की उम्र में इस फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का निधन, युवाओं के बीच थे काफी पॉपुलर

    follow on google news