दिलजीत दोसांझ को अमिताभ के पैर छूना पड़ा भारी, खालिस्तानी संगठन ने दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के पैर छूए, जिसके बाद खालिस्तानी संगठन SFJ ने उनके ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को रद्द करने की धमकी दी है.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं. वजह है उनका एक ऐसा कदम जो भारत में तो संस्कार का प्रतीक माना जाता है, लेकिन विदेशों में बैठे कुछ संगठनों को नागवार गुजर गया. दरअसल, दिलजीत हाल ही मेंअमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में पहुंचे थे.
शो के प्रोमो में उन्हें अमिताभ के पैर छूते और उन्हें गले लगाते देखा गया. बस, इसी वीडियो के वायरल होते ही विवाद शुरू हो गयाय
SFJ ने दिलजीत के ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को दी धमकी
खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है कि उनका 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न केAAMI पार्क स्टेडियम में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द करवाया जाएगा. SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि उस दिन “सिख नरसंहार स्मरण दिवस” मनाया जाता है और अमिताभ बच्चन के पैर छूना 1984 के दंगों के पीड़ितों का “अपमान” है.
यह भी पढ़ें...
पन्नू ने अपने बयान में कहा कि दिलजीत ने अमिताभ को सम्मान देकर उन हजारों सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिन्होंने 1984 के दंगों में अपनों को खोया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमिताभ बच्चन ने उस वक्त लोगों को भड़काने का काम किया था, हालांकि अमिताभ बच्चन इन आरोपों को हमेशा सिरे से खारिज करते रहे हैं.
अमिताभ बच्चन पर पुराने आरोप फिर चर्चा में
1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़के थे. उसी वक्त कुछ नेताओं और मशहूर हस्तियों पर भी भीड़ को भड़काने के आरोप लगे थे. कई रिपोर्टों में अमिताभ बच्चन का नाम भी सामने आया था और 2015 में अमेरिकी कोर्ट ने इस मामले में उन्हें समन तक भेजा था. हालांकि, आज तक इन आरोपों के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.
दिलजीत बोले, “मैं जोड़ने आया हूं, तोड़ने नहीं”
विवाद बढ़ने के बाद भी दिलजीत दोसांझ ने किसी पर सीधे शब्दों में हमला नहीं किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बस इतना कहा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन मुझसे जलता है या नफरत करता है. मैं संगीत के जरिए लोगों को जोड़ना चाहता हूं, तोड़ना नहीं.”
भारत में SFJ संगठन बैन
गौरतलब है कि ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संगठन भारत में 2019 से ही गैरकानूनी घोषित है. जुलाई 2024 में गृह मंत्रालय ने इसे UAPA कानून के तहत अगले पांच सालों के लिए फिर से प्रतिबंधित कर दिया. भारत में उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.
दिलजीत का सफर
दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ कलां गाँव में हुआ था. उनके पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज में काम करते थे और मां सुखविंदर कौर गृहिणी हैं. बचपन से ही दिलजीत गुरुद्वारों में कीर्तन गाया करते थे. वहीं से उनके संगीत की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों और म्यूजिक एलबम्स के जरिए अपनी पहचान बनाई और आज वे इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं.
1 नवंबर को मेलबर्न में होने वाला उनका कॉन्सर्ट उनके करियर का बड़ा पड़ाव है, क्योंकि इस शो के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन जाएंगे.
विवादों के बावजूद दिलजीत का सितारा चमकता रहा
दिलजीत का करियर जितना सफल रहा है, उतना ही विवादों से भी घिरा रहा. हाल ही में उनकी फिल्म सरदार जी 3* में पाकिस्तानी एक्ट्रेसहानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर भी विवाद हुआ था और अब अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर फिर बवाल मच गया है.
हालांकि, यह पूरा मामला दिखाता है कि आज के दौर में किसी भी भाव को राजनीति और धर्म के चश्मे से देखा जाने लगा है. दिलजीत ने सिर्फ वही किया जो हर भारतीय अपने बड़ों के लिए करता है, सम्मान दिखाना लेकिन इस सरल से भाव ने उन्हें एक नए विवाद के बीच खड़ा कर दिया है.












