'आपकी चमकती त्वचा का राज क्या है?' महिला क्रिकेटर हरलीन ने PM मोदी से पूछा स्किन केयर रूटीन, मिला गजब जवाब!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीतकर इतिहास रचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान, क्रिकेटर हरलीन देओल ने मोदी से उनकी चमकती त्वचा का राज़ पूछा। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह करोड़ों देशवासियों का प्यार और आशीर्वाद है।

Cricketer Harleen Kaur Deol
Cricketer Harleen Kaur Deol
social share
google news

इंडियन महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी विश्व कप का खिताब जीता. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कुछ हल्के-फुल्के अंदाज में हंसी-मजाक भी देखने को मिला. 

PM मोदी से खिलाड़ियों का दिलचस्प सवाल

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान, खिलाड़ियों ने अपने विश्व कप के अनुभव साझा किए. तभी, क्रिकेटर हरलीन कौर देओल ने पीएम मोदी से एक दिलचस्प सवाल पूछ लिया. हरलीन ने कहा, "सर, मुझे आपकी स्किन केयर रूटीन पूछनी है? आप बहुत ग्लो करते हो सर."

हरलीन का यह सवाल सुनकर प्रधानमंत्री और सभी खिलाड़ी मुस्कुराने लगे. जवाब में, पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्होंने कभी इस विषय पर ध्यान नहीं दिया. इस पर, दूसरी महिला क्रिकेटर ने तुरंत कहा कि, "सर, यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है आपके लिए."

यह भी पढ़ें...

'लोगों का प्यार और आशीर्वाद'

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा, "यह तो है ही, प्यार में बहुत ताकत होती है. समाज से इतना प्यार मिलता है. सरकार में भी 25 साल हो गए हैं. यह लंबा समय होता है. इसके बाद भी लोगों का इतना प्यार और आशीर्वाद मिलता है तो इसका प्रभाव रहता है."

मुलाकात में टीम के मुख्य कोच ने माहौल को और खुशनुमा बनाते हुए कहा, "सर आपने देखा सवाल कैसे-कैसे आते हैं? अलग-अलग कैरेक्टर्स हैं, सर 2 साल हो गए हैं... मेरे सारे बाल सफेद हो गए." हेड कोच की इस बात पर सभी खिलाड़ी जोर से हंस पड़े.

ऐतिहासिक जीत का जश्न

बता दें, कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना सकी. इस शानदार मुकाबले में, युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था. देश की बेटियों की इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी.

 

    follow on google news