मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी की खबरों ने मचाई हलचल, क्या सच में वैलेंटाइन डे पर रिश्ते में बंधेंगे ये दोनों?
Mrunal Thakur Dhanush wedding: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. हालांकि दोनों ने अब तक इन अटकलों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और शादी की खबरों को फिलहाल अफवाह माना जा रहा है.

Mrunal Thakur Dhanush wedding News:फिल्म इंडस्ट्री में मृणाल ठाकुर को एक गंभीर, मेहनती और टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ने अपने दम पर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में खास जगह बनाई है. इन दिनों मृणाल फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी चर्चाएं हैं.
दरअसल, खबरें सामने आ रही हैं कि मृणाल ठाकुर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं और जिनके साथ उनका नाम जुड़ रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार धनुष हैं. धनुष, जो कभी रजनीकांत के दामाद रह चुके हैं, को लेकर कहा जा रहा है कि वे और मृणाल अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया कि दोनों 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी कर सकते हैं.
अटकलों मे पकड़ लिया जोर
इन अटकलों ने 16 जनवरी के बाद और जोर पकड़ लिया, जब कई ऑनलाइन पोर्टल्स ने शादी की संभावित तारीख तक बता दी. सोशल मीडिया पर भी मृणाल और धनुष की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि, अब तक न तो मृणाल और न ही धनुष ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया दी है. वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया कि मृणाल अगले महीने शादी नहीं कर रही हैं और ये खबरें सिर्फ अफवाह हैं. सूत्र के मुताबिक, मृणाल की फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ की रिलीज और उनका शूटिंग शेड्यूल शादी की इन चर्चाओं से मेल नहीं खाता.
यह भी पढ़ें...
अगर दोनों के लिंकअप की बात करें तो इसकी शुरुआत नई नहीं मानी जा रही. बीते साल अगस्त में मुंबई में हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की प्रीमियर पार्टी में धनुष की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा था. कहा गया कि धनुष खासतौर पर मृणाल को सपोर्ट करने वहां पहुंचे थे. इसके बाद 1 अगस्त को दोनों को एक बर्थडे पार्टी में साथ देखा गया, जहां मृणाल धनुष का हाथ थामे नजर आईं. यह पल कैमरे में कैद हो गया और यहीं से डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिल गई.
'सीता रामम' के बाद होने लगीं वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सीता रामम’ की सफलता के बाद मृणाल के लिए साउथ इंडस्ट्री के दरवाजे खुले और इसी दौरान धनुष के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ीं. कई इवेंट्स और सक्सेस पार्टियों में दोनों की मुलाकातें होती रहीं, जिससे उनके मजबूत बॉन्ड की बातें सामने आने लगीं. गौरतलब है कि धनुष का नाम लंबे समय बाद किसी के साथ जोड़ा जा रहा है. इससे पहले वे रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ करीब 18 साल तक शादीशुदा रहे. दोनों ने 2022 में अलग होने का ऐलान किया और 2024 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया. उनके दो बेटे भी हैं.
वहीं मृणाल ठाकुर के करियर की बात करें तो महाराष्ट्र के नासिक में जन्मी मृणाल ने पत्रकारिता की पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग व छोटे प्रोजेक्ट्स में काम करना शुरू किया. टीवी शो ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद ‘कुमकुम भाग्य’ ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया. ‘लव सोनिया’, ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’, ‘तूफान’, ‘धमाका’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आई नजर
साउथ में ‘सीता रामम’ ने मृणाल को स्टार बना दिया. इसके बाद वे विजय देवरकोंडा के साथ ‘द फैमिली स्टार’ में भी नजर आईं. आने वाले समय में मृणाल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म, ‘डकैत’, ‘लव स्टोरी है जवानी तो इश्क होना है’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वे अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं, जहां ‘मेड इन हेवन 2’ में उनका काम चर्चा में रहा.
इससे पहले भी मृणाल का नाम रैपर बादशाह, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ जुड़ा, लेकिन हर बार उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया. फिलहाल धनुष के साथ रिश्ते और शादी की खबरों पर भी दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में सच क्या है और अफवाह क्या, इसका जवाब आने वाले वक्त में ही साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: Charchit Chehra: क्यों जुड़ रहा डांसिंग दीवा नोरा फतेही का मोरक्को के फुटबॉलर अशरफ हकीमी से नाम? जानें डेटिंग रू










