Gold Silver Price Update: 7 हफ्ते के हाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी भी 2 लाख के करीब, आखिर क्यों बढ़ रहे हैं भाव?
Gold Silver Price Update: सोना-चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं. गोल्ड 7 हफ्तों के हाई पर पहुंच चुका है और 24 कैरेट सोने का रेट 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया है, जबकि चांदी 2 लाख रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई है.फेडरल रिजर्व की रेट कट घोषणा, डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच जानिए भारत में गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट.

Gold Silver Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोने के दाम रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं और सोने ने तेजी का नया रिकॉर्ड बना दिया है. गोल्ड अब 7 हफ्ते के हाई पर पहुंच चुका है. चांदी की कीमत भी 2 लाख रुपये के करीब पहुंच चुकी है. अब सोने पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोने के दाम 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने वाले हैं. सोना-चांदी के इस खास एपिसोड में आइए जानते हैं कि सोने की कीमतों में कितनी तेजी आई है, चांदी में कितना उछाल आया है और सोने-चांदी की अभी लेटेस्ट कीमत क्या है.
सोना-चांदी की कीमतों में उछाल
सोना-चांदी की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. 12 दिसंबर 2025 को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने का रेट 1 लाख 30 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 1 लाख 92 हजार रुपये किलो से ज्यादा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 12 दिसंबर को सुबह 995 शुद्धता वाले सोने का रेट 1,30,046 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,19,601 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया है.
फेड के फैसले का कितना असर?
MCX पर फरवरी सोने का वायदा 0.65% की हल्की बढ़त के साथ ₹1,33,328 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा 0.25 फीसदी रेट कट करने और अगले साल एक और रेट कट के संकेत देने से गुरुवार को सोने-चांदी में भारी तेजी देखने को मिली थी. फेड के फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स 2 महीने के निचले स्तर पर आ गया. इससे सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला. डॉलर इंडेक्स गिरकर 98.30 पर आ गया है. इससे सोना दूसरी करेंसीज के लिए सस्ता हो गया है. इससे सोने की डिमांड बढ़ी, जिससे भाव तेजी से बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
क्या है सोने-चांदी की वैश्विक कीमत?
सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें तो शुक्रवार को इसमें गिरावट देखी जा रही है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.07 फीसदी या 3.10 डॉलर की गिरावट के साथ 4,309 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.04 फीसदी या 1.86 डॉलर की गिरावट के साथ 4,278 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.
अब बात करते हैं चांदी की कीमतों के बारे में. चांदी का भाव आज 1,92,781 रुपये प्रति किलो है, जो बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार शाम को 1,88,281 रुपये किलो था. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी किए जाते हैं. IBJA की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. इसमें टैक्स, मेकिंग चार्ज एवं जीएसटी शामिल नहीं होता. ज्वैलरी खरीदने पर मेकिंग चार्ज अलग से देने होते हैं.
चांदी की वैश्विक कीमतों की बात करें तो इसमें मिला-जुला ट्रेंड देखने को मिला है. कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक कीमत 1.68 फीसदी या 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 64.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी. वहीं, सिल्वर स्पॉट इस समय 0.21 फीसदी या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 63.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी.
7 हफ्तों के हाई पर पहुंचा सोने का भाव
कुल मिलाकर यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा 0.25 फीसदी रेट कट करने और अगले साल एक और रेट कट के संकेत देने के बाद से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. फेड के फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स 2 महीने के निचले स्तर पर आ गया है, इससे सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है. डॉलर इंडेक्स गिरकर 98.30 पर आ गया है. इससे सोना दूसरी करेंसीज के लिए सस्ता हो गया है. इससे सोने की डिमांड बढ़ी, जिससे भाव तेजी से बढ़ रहे हैं. सोना अपने 7 हफ्तों के हाई पर पहुंच चुका है. जिस तरह से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.










