'सिंगल हूं... बस आप जैसी लड़की मिल जाए', दुर्ग में 54 साल के बीरेंद्र ने खुद को कुंवारा बताकर ऐसे रचा ली 4 शादियां, अब फंसा!
मैट्रिमोनियल वेबसाइट से शुरू हुई एक प्रेम कहानी दुर्ग में बड़ी ठगी में बदल गई, जहां खुद को कुंवारा बिजनेसमैन बताने वाले शख्स ने शादी और लिव-इन के नाम पर महिला से लाखों रुपये ऐंठ लिए.

मुझे तुम्हारी जैसी लड़की पसंद है.. मेरा अच्छा कारोबार है, पैसे की दिक्कत नहीं है बस घर बसाना चाहता हूं.. कुछ इस तरह की बातें कर छत्तीसगढ़ के एक शख्स ने न सिर्फ महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया, बल्कि उसके साथ 3 साल लिव इन में भी रहा, शादी भी की और फिर लाखों रुपये लेकर चंपत हो गया....
साल 2019, एक महिला अच्छे जीवनसाथी तलाशने की उम्मीद लेकर मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाती है. वहीं उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से होती है जो खुद को गुजरात का सफल बिजनेसमैन बताता है और कहता है कि वह भी सच्चे हमसफर की तलाश में है. बातों का सिलसिला शुरू होता है, भरोसा बनता है, फिर प्यार और आखिरकार शादी के सपने सजने लगते हैं.
लेकिन जिस इंसान को उसने जिंदगी का साथी समझा वही एक दिन भरोसा, पैसा और रिश्ते सब कुछ लूटकर गायब हो जाता है. यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आई एक सच्ची और चौंकाने वाली कहानी है.
यह भी पढ़ें...
अब तक आपने लुटेरी दुल्हन की कहानियां सुनी होंगी लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ऐसा लुटेरा दूल्हा पकड़ा गया है जिसने शादी को ही ठगी का हथियार बना लिया. ये शख्स खुद को कुंवारा बताकर ऑनलाइन लड़कियों का भरोसा जीतता था, प्यार का नाटक किया था और फिर लाखों रुपये लेकर फरार हो जाता था.
दुर्ग पुलिस ने गुजरात के कच्छ जिले से बीरेंद्र कुमार सोलंकी को गिरफ्तार किया है, इस उम्र 54 साल है और इसपर आरोप है कि बीरेंद्र ने अब तक चार शादियां कीं और चौथी शादी दुर्ग की एक 55 साल की शासकीय शिक्षिका से कर 32 लाख रुपये की ठगी कर ली.
मेट्रीमोनियल वेबसाइट से शुरू हुई ये कहानी
पीड़िता की मुलाकात बीरेंद्र से साल 2019 में कोरोना काल के दौरान एक मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. बीरेंद्र ने खुद को गुजरात का बिजनेसमैन और अविवाहित बताया था. बातचीत बढ़ी, पसंद बनी और शादी की बात चली, लेकिन हर बार शादी टलती रही. पहले कोरोना का बहाना बना फिर उसने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का प्रस्ताव रखा.
पीड़िता उसकी बातों में आ गई और दोनों 2019 से 2023 तक लिव-इन में रहे. बाद में साल 2023 में दुर्ग आकर बीरेंद्र ने पूरे रीति-रिवाज के साथ महिला से शादी भी कर ली.
शादी के बाद खुलने लगी परतें
शादी के बाद जब महिला ने बीरेंद्र से गुजरात अपने पैतृक घर चलने को कहा तो वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था. इसी बीच महिला को पता चला कि बीरेंद्र पहले ही तीन शादियां कर चुका है. इनमें से सिर्फ एक पत्नी से उसका तलाक हुआ था.
हैरानी यहीं खत्म नहीं हुई. जानकारी मिली कि साल 2023 में ही बीरेंद्र ने एक और महिला से शादी कर ली, जिससे उसके जुड़वा बच्चे भी हैं. जब पीड़िता ने उससे सवाल किया तो बीरेंद्र ने गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया और साफ कह दिया कि न वह साथ रहेगा और न ही पैसे व जेवर लौटाएगा.
32 लाख की ठगी कर हुआ फरार
आरोपी ने अलग-अलग बहानों से महिला से अब तक लगभग 32 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. इतना ही नहीं एक दिन दुर्ग आकर वह महिला के घर से नकदी, मोबाइल और जेवरात सहित लगभग 12 लाख रुपये का सामान लेकर गुजरात फरार हो गया.
गुजरात से गिरफ्तारी
पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर थाने में मामला दर्ज हुआ. एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की. एफआईआर की भनक लगते ही बीरेंद्र ट्रेन से भागने की फिराक में था लेकिन दुर्ग पुलिस ने उसे गुजरात के भुज-कच्छ से धर दबोचा.
सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर शादी की और फिर अलग-अलग किस्तों में 32 लाख रुपये ले लिए. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दुर्ग जेल भेज दिया गया है.
पुलिस की अपील
दुर्ग पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह और भी महिलाओं को ठगा हो सकता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन शादी या रिश्तों में जल्दबाजी न करें और पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें.
ये भी पढें: DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन के साथ विवाद वाली एक नई कहानी बताई, बोलीं- एडिटेड हैं चैट वाले स्क्रीनशॉट










