आरोपी सचिन 2 बच्चों का पिता, घर से बेदखल, हिमानी से दोस्ती, पैसे का लेन-देन, हिमानी मर्डर केस में उलझी गुत्थी!

सोनिया सत्यानीता

Sachin-Himani Case: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या करने वाला आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के खैरपुर गांव का रहने वाला है.आरोपी सचिन ने करीब 10 साल पहले नांगलोई के रहने वाली ज्योति से लव मैरिज की थी,सचिन के दो बच्चे भी हैं एक 8 वर्षीय बेटी और एक 4 वर्षीय बेटा है.आरोपी सचिन ने हिमानी के कत्ल से पहले अपनी पत्नी ज्योति को बच्चों समेत अपने मायके भेजा..

ADVERTISEMENT

Sachin-Himani Case
Sachin-Himani Case
social share
google news

Sachin-Himani Case: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या करने वाला आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के खैरपुर गांव का रहने वाला है.आरोपी सचिन ने करीब 10 साल पहले नांगलोई के रहने वाली ज्योति से लव मैरिज की थी,सचिन के दो बच्चे भी हैं एक 8 वर्षीय बेटी और एक 4 वर्षीय बेटा है.आरोपी सचिन ने हिमानी के कत्ल से पहले अपनी पत्नी ज्योति को बच्चों समेत अपने मायके भेजा और इतनी सफाई से इस पूरी घटना को अंजाम दिया कि किसी को कानों कान खबर नहीं होने दी.

हिमानी और सचिन में झगड़ा किस बात पर हुआ ये अभी साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब इतनी बात हत्यारे ने पुलिस को बता दी तो फिर झगड़े की वजह क्यों नहीं बताई? या फिर पुलिस इसे छुपा रही है. अब सवाल है कि अगर सब कुछ प्रीप्लांड तरीके से किया गया तो क्या सचिन के अलावा और भी कोई इस हत्याकांड में शामिल है. 

माता-पिता से अलग रहता था सचिन

सचिन के खैरपुर गांव वाले इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं. सचिन के मां-पिता उससे तब से अलग रह रहे हैं जब उसने लव मैरिज की थी. सचिन इकलौता बेटा होने की वजह से अपने कुनबे का सबसे लाडला था. गांव में उसने 5वीं तक पढ़ाई की फिर उसकी बुआ उसे 5 वीं के बाद अपने साथ रोहतक के सांघी गांव ले गई फिर 12वीं तक पढ़ाई उसने वहीं से पूरी की. इसके बाद वह घर तो वह कभी-कभार छुट्टियों में आता था. 

यह भी पढ़ें...

शादी के बाद किया बेदखल

सचिन ने यूपी की लड़की से लव मैरिज कैसे की..कहां की. ये उसके कुनबे को भी नहीं मालूम था और फिर इसी बात से नाराज होकर उसे बेदखल कर दिया गया. सचिन की पत्नी ज्योति के पिता भी सचिन के गांव अपनी बेटी से मिलने आए थे लेकिन उस वक्त माहौल ऐसा था कि वह बिना मिले लौट गए. सचिन पहले किसी मोबाइल प्रमोटर कंपनी में काम करता था. फिर सचिन ने नांगलोई में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल ली थी लेकिन वहां किराया ज्यादा होने के कारण उसने नांगलोई से दुकान कानोंदा गांव में शिफ्ट कर ली थी. सचिन साल भर से बहादुरगढ़ के गांव कानोंदा के बस अड्डे पर एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता रहा.

उसकी लाखों की कमाई का कोई जरिया नजर नहीं आता. सचिन के खैरपुर गांव के लोगों का कहना है कि उसका काम बहुत अच्छा नहीं चलता था. उसके 2 बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, उनकी भी 2 या 3 महीने से फीस नहीं भरी थी तो ऐसे में उसने हिमानी को रुपए कहां से दिए?

पुलिस के दावों से सहमत नहीं हिमानी की मां

हिमानी की मां सविता ने फिर पुलिस के दावों से सहमत नहीं है, उनका कहना है कि पैसे का लेन-देन हत्या का कारण नहीं हो सकता, सचिन को पैसे चाहिए होते तो वो घर से सामान क्यों लेकर गया? हिमानी की मां का कहना है कि पुलिस हकीकत छुपा रही है, हिमानी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था.

सवाल तो ये भी है कि सचिन हिमानी का बॉयफ्रेंड था ,जब सचिन ने 10 साल पहले लव मैरिज कर ली थी और वो 2 बच्चों का बाप बन गया तो फिर क्या पुलिस के डेढ़ साल से फ्रेंडशिप के दावे को सही माना जा सकते है. अगर सही माना जा सकते है तो सवाल ये है कि क्या हिमानी को सचिन के शादीशुदा होने का पता नहीं था. हिमानी की मां का कहना है कि हिमानी शादी करना चाहती थी,अगर उसे ऐसे शादीशुदा इंसान के साथ रिलेशन में रहना होता तो वह शादी के लिए हां क्यों कहती?

कई सवालों के जवाब अनसुलझे

हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी दूसरे की इन्वॉल्वमेंट की बात को स्वीकार नहीं किया है. इस बारे में सचिन से रिमांड पर पूछताछ की बात कही है. लेकिन इस हत्याकांड में कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी बाकी ही हैं. अब देखना होगा इस सवालों के जवाब कब बाहर आते हैं.लेकिन बड़ा सवाल तो यही है कि क्या कुछ है जिसे छुपाया जा रहा है..
 

    follow on google news
    follow on whatsapp