गुरुग्राम: 22वें फ्लोर पर बने फ्लैट का गेट हुआ ऑटो-लॉक, फिर 5 साल के रुद्रतेज के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, सोसाइटी में मचा हड़कंप

गुरुग्राम के सेक्टर 65 की पायनियर प्रडेंसिया सोसाइटी में 5 साल के रुद्रतेज की 22वीं मंजिल से गिरकर मौत ने सभी को झकझोर दिया. इस बीच अब फ्लैट पर ऑटो-लॉक सिस्टम और सोसाइटी सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब पुलिस हादसे की हर एंगल से जांच कर रही है.

22 वीं मंजिल से गिर रुद्रतेज सिंह की दर्दनाक मौत (सांकेतिक तस्वीर)
22 वीं मंजिल से गिर रुद्रतेज सिंह की दर्दनाक मौत (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार शाम करीब 5:30 से 5:50 बजे के बीच 5 साल का रुद्रतेज सिंह 22वीं मंजिल से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अब इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 65 क्षेत्र के पायनियर प्रडेंसिया सोसाइटी की है.

बताया जा रहा है कि हादसे से पहले रुद्रतेज पार्क में खेल रहा था. इसके बाद केयरटेकर उसे अपने साथ सोसाइटी की 22वें फ्लोर के फ्लैट की वापस ले आई. यहां से रुद्रतेज भागते हुए फ्लैट के अंदर चला गया. लेकिन इसी दौरान उसका हाथ मेन गेट से टच हो गया. गेट पर ऑटो-लॉक सिस्टम लगा हुआ था. इससे वहा तुरंत ही बंद हो गया.

कैसे हुआ हादसा?

ऐसे में केयरटेकर बाहर और बच्चा अंदर ही रह गए. इस बीच घर के अंदर से रुद्रतेज बालकनी की तरफ चला गया. यहां वो एक कपड़े सुखाने वाली रॉड पर चढ़कर गया. इस बीच उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो 22वें फ्लोर से नीचे गिर गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. आनन फानन में रुद्रतेज को नजदीकी के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो देर हो चुकी थी. डाक्टर ने उसे डेड घोषित कर दिया. अब इस घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस की रही है मामले की जांच

बता दें कि मृतक रुद्रतेज का परिवार मूल रूप से रेवाड़ी-धारूहेड़ा का रहने वाला है. लेकिन कई सालों वे पायनियर प्रडेंसिया सोसाइटी में ही रह रहा था. मृतक के पिता प्रकाश चंद एक बिल्डर हैं. हादसे के वक्त रुद्रतेज के मां और पिता दाेनों ही घर पर मौजूद नहीं थे. बेटे की मौत से अब घर परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इस बीच सोसाइटी के लोगों में सुरक्षा व्यवस्था और ऑटो-लॉक सिस्टम को लेकर चर्चा हाेने लगी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: कपल ने इंस्टाग्राम स्टोरी डाली- सभी को आखिरी गुड नाइट...बोले- एक ही चिता पर हम दोनों लेटा देना

    follow on google news