गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर THAR का भीषण एक्सीडेंट, 5 की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े
Thar accident Gurugram: गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, एक घायल है. हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे हुआ.

Thar accident Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. झाड़सा चौक के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा!
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. यूपी नंबर (UP 81CS 2319) की थार गाड़ी दिल्ली से झाड़सा चौक के एक्जिट नंबर 9 की ओर जा रही थी. तेज रफ्तार के कारण चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
5 की मौत, 1 की हालत नाजुक
गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे. हादसे में 3 युवतियों और 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है और उसे गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गाड़ी की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण थी. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.