5 करोड़ कैश, जेवरात, लग्जरी कारें: पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर रिश्वत मामले में गिरफ्तार, CBI ने ऐसे किया ट्रैप
DIG Harcharan Singh Bhullar: CBI ने पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 8 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. स्क्रैप कारोबारी से 'सेवा-पानी' के नाम पर मंथली घूस भी मांगी गई थी. CBI की छापेमारी में DIG के चंडीगढ़ स्थित घर से करीब 5 करोड़ नकद, सोना, लग्जरी घड़ियाँ और कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

DIG Harcharan Singh Bhullar: पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. DIG भुल्लर पर मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. CBI ने गुरुवार को भुल्लर और उनके बिचौलिए कृष्णु को चंडीगढ़ में रंगे हाथ पकड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
DIG हरचरण सिंह भुल्लर पर फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से रिश्वत मांगने का आरोप है. कारोबारी ने CBI को दी गई शिकायत में बताया कि DIG ने उनके पुराने लंबित केस को 'निपटाने' और नए फर्जी मामले दर्ज न करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की मांग की थी. इतना ही नहीं, DIG भुल्लर हर महीने 5 लाख रुपये की 'सेवा-पानी' की मांग कर रहे थे.
शिकायत मिलने के बाद CBI ने तुरंत कार्रवाई की. CBI ने एक ट्रैप प्लान बनाया. सबसे पहले, DIG के कथित बिचौलिए कृष्नु को चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में कारोबारी से 8 लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. इसके बाद बिचौलिए के फोन से DIG भुल्लर से बात करवाई गई, जिसमें DIG ने रिश्वत की मांग की बात कबूल की. इसी आधार पर CBI ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को DIG भुल्लर को उनके मोहाली स्थित ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें...
CBI ने व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए रिश्वत की डील की पुष्टि की. भुल्लर ने बिचौलिए कृष्णु को 8 लाख रुपये लेने का निर्देश दिया था. छापेमारी में बिचौलिए के पास से भी 21 लाख रुपये नकद बरामद हुए.
घर से मिला खजाना
गिरफ्तारी के तुरंत बाद, CBI की दिल्ली और चंडीगढ़ से आई करीब 52 अधिकारियों की टीमों ने DIG भुल्लर के मोहाली स्थित दफ्तर और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित कोठी पर देर रात तक छापेमारी की. इस तलाशी अभियान में बरामद चीजें देखकर CBI भी हैरान रह गई:
टीम को छापेमारी में बड़ा खजाना मिला.चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी से 5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. नोट गिनने के लिए तीन मशीनें मंगवानी पड़ीं.
इसके अलावा, 1.5 किलो सोने-हीरे के गहने, 22 लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब की 40 लीटर बोतलें, एक रिवॉल्वर, पिस्तौल, डबल बैरल गन और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले. BMW, मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां और बैंक लॉकर की चाबियां भी जब्त की गईं.
विवादों से पुराना नाता, ऊंचे पदों पर रहे
हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के IPS अधिकारी हैं और पूर्व DGP महल सिंह भुल्लर के बेटे हैं. उनके भाई कुलदीप भुल्लर भी कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं. राजनीतिक रसूख के चलते भुल्लर को हर सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती मिलती रही. इससे पहले वह ड्रग केस की जांच के लिए बनी SIT का नेतृत्व भी कर चुके हैं.
जांच जारी
भुल्लर की संपत्तियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने किन-किन कारोबारियों से अवैध वसूली की. दोनों आरोपियों को 17 अक्टूबर 2025 को कोर्ट में पेश किया जाएगा.