9वें दिन IPS वाई. पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम शुरू, IAS पत्नी ने इन शर्तों के बाद दी सहमति! 

आईपीएस वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के 9वें दिन आज पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है. आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार ने निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद सहमति दी. वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमॉर्टम कर रहा है.

NewsTak
social share
google news

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के नौ दिन बाद आज (बुधवार) उनका पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है. दिवंगत आईपीएस की पत्नी और IPS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने सुबह ही इसके लिए अपनी सहमति दे दी थी. वह इस समय चंडीगढ़ के पीजीआई (PGI) अस्पताल में मौजूद हैं.

निष्पक्ष जांच के भरोसे के बाद सहमति

अमनीत पी. कुमार ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि उन्हें चंडीगढ़ पुलिस ने निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने भी यह भरोसा दिलाया है कि जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. इन्हीं आश्वासनों के बाद उन्होंने पति के पोस्टमॉर्टम के लिए हामी भरी.

पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की जा रही है. एक मेडिकल बोर्ड पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कर रहा है. इस दौरान एक मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक-बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स भी मौजूद हैं. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है. उम्मीद है कि आज शाम 4 बजे वाई. पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

अमनीत कुमार को जांच पर पूरा भरोसा

अमनीत पी. कुमार ने न्यायपालिका और पुलिस अधिकारियों पर अपना पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जांच बिना किसी भेदभाव के, पेशेवर तरीके से और जल्द से जल्द पूरी होगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा कि वह जांच टीम को पूरा सहयोग देती रहेंगी.

'चंडीगढ़ पुलिस करे निष्पक्ष जांच'

इस मामले में गठित 51 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष प्रो. जयनारायण ने बताया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार ने डीजीपी (DGP) को छुट्टी पर भेज दिया है, जबकि रोहतक के एसपी (SP) को पहले ही हटाया जा चुका है.

प्रो. जयनारायण ने कहा कि अब कमेटी की मुख्य मांग यह है कि चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करे. इसी सिलसिले में आज दोपहर को कमेटी के सदस्य कानूनी तरीके से जांच को आगे बढ़ाने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे.
 

    follow on google news