हरियाणा: IPS पूरन कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, बोले- सरकार परिवार पर प्रेशर न डालें, तमाशा बंद

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के 7 दिन बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ, जबकि उनकी पत्नी अमनीत ने दोषी अफसरों की गिरफ्तारी की मांग की है. राहुल गांधी समेत कई नेता न्याय की मांग कर रहे हैं और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है.

NewsTak
social share
google news

IPS puran Kumar Case: हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर 2025 को अपने रूम में खुद को गोली मार ली थी. इस घटना को पूरा 7 दिन हो चुका है, लेकिन अभी तक उनके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है.  

इस बीच मंगलवार यानी 14 अक्टूबर की सुबह पूरन कुमार के परिवार से मिलने  राहुल गांधी पहुंचे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद कर दे.

इस दौरान राहुल ने कहा कि पूरन कुमार के परिवारवालों पर दवाब डाला जा रहा है और ऐसा नहीं होना चाहिए. राहुल ने इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि  हरियाणा सरकार अफसरों को अरेस्ट करे और खुद की जान लेने वाले IPS का अपमान न करे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी इस मामले पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की अपील की है. 

यह भी पढ़ें...

DGP शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर 

हरियाणा सरकार ने इससे पहले DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है और उनकी जगह ओम प्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. ओमप्रकाश सिंह का साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है. वो साल 1991 बैच के आईपीएस हैं. 

गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी अमनीत

वहीं दूसरी तरफ दिवंगत IPS अफसर की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने उन सभी अफ्सरों की गिरफ्तारी की मांग की है जिसके बारे में पूरन कुमार ने अपनी सुसाइड लेटर में जिक्र किया है. अमनीत का कहना है कि DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाया जाए और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाए. सरकार ने पहले ही बिजारणिया को हटा लिया था. कहीं उनकी पोस्टिंग भी नहीं हुई है. 

सीएम ने किया दिल्ली दौरा रद्द

इस बीच, हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने 17 अक्टूबर को सोनीपत में प्रस्तावित प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने के बाद अपना दिल्ली दौरा भी कैंसिल कर दिया है. सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी परिवार को मनाने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: IPS पूरन कुमार केस में एक्शन, DGP कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया, रोहतक SP पर भी गिरी गाज

    follow on google news