Himani Narwal Case: क्या सचिन के अलावा कोई और भी था मर्डर में शामिल? परिवार के सवालों से गहराया रहस्य

News Tak Desk

हरियाणा की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं. हिमानी की माँ सविता देवी ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड के पीछे एक साजिश हो सकती है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Himani Narwal Case: हरियाणा की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं. हिमानी की माँ सविता देवी ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड के पीछे एक साजिश हो सकती है.  उनका कहना है कि हत्या की वजह जो सामने आ रही है, वह वास्तविक कारण नहीं हो सकता. पुलिस की जाँच को लेकर भी सविता देवी असंतुष्ट नजर आ रही हैं.

साजिश या महज एक अपराध?

सचिन को इस हत्या का आरोपी बताया जा रहा है, लेकिन क्या वह अकेला था, या इसके पीछे और भी लोग शामिल थे? हिमानी की माँ का सवाल है कि आखिर सचिन ने हत्या के बाद घर से कीमती सामान और चाबियाँ क्यों लीं? पुलिस ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया, जिसमें सचिन ने इशारों में पूरा घटनाक्रम बताया कि कैसे उसने मोबाइल चार्जर से गला घोंटा, सूटकेस निकाला और दरवाजे का ताला तोड़कर शव को बाहर ले गया.

कीमती सामान और गायब चाबी का रहस्य

सविता देवी का कहना है कि आरोपी घर से कुछ कीमती सामान लेकर गया, लेकिन अभी तक पूरे घर की तलाशी नहीं हुई है क्योंकि पुलिस ने घर की चाबियाँ उन्हें नहीं सौंपी हैं.  वहीं, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हिमानी की अलमारी से जेवर ले गया और रास्ते में अलमारी की चाबी फेंक दी, लेकिन अब उसे याद नहीं कि वह कहाँ गिरी थी.

यह भी पढ़ें...

क्या सचिन के अलावा कोई और शामिल?

अब तक की जाँच में ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि सचिन के अलावा किसी और की भी भूमिका थी.  लेकिन हिमानी की माँ का मानना है कि मामला पूरी तरह से खुला नहीं है और हत्याकांड के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है. पुलिसिया जाँच से असंतुष्ट सविता देवी जवाब मांग रही हैं कि आखिर उनकी बेटी की हत्या के पीछे असली वजह क्या थी.

सूटकेस में मिली थी लाश

आपको बता दें कि हरियाणा के रोहतक में 1 मार्च को पुलिस टीम को गश्ती के दौरान एक सूटकेस मिला था, जिसमें हिमानी की लाश थी. पुलिस जब लाश की पहचान के लिए परिवार के पास ले गई, तो उन्होंने उसके हिमानी होने की पुष्टि की.  इसके बाद इस खौफनाक वारदात का के बारे में पता चला था. पुलिस छानबीन के दौरान पता चला कि सचिन का पिछले डेढ़ सालों से हिमानी के घर आना जाना था. 

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में 2 हैंडग्रेनेड से तबाही मचाना चाहता था अब्दुल; पकड़ा गया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 

    follow on google news
    follow on whatsapp