हरियाणा में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2100 रुपये..CM सैनी ने बताई तारीख, देने होंगे ये कागजात! 

ललित यादव

हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में किया वादा अब हकीकत बनने जा रहा है. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की तैयारी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में किया वादा अब हकीकत बनने जा रहा है. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की तैयारी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि यह योजना 7 मार्च, 2025 से शुरू होगी. आइए जानते हैं कौन ले सकेगा इसका फायदा और कब से मिलेगा लाभ.  

सिर्फ गरीब महिलाओं को लाभ

हरियाणा में करीब 95 लाख महिलाएं हैं, लेकिन यह योजना सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है. योजना का लाभ 18 से 60 साल की उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है. राज्य में 52.95 लाख बीपीएल परिवार हैं, जिनमें लगभग 50 लाख महिलाएं शामिल हैं. लाभ के लिए पीपीपी और जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे.  

वित्त विभाग के अनुसार, योजना के लिए हर महीने 1000 करोड़ और सालाना 10-12 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. सीएम सैनी ने सोनीपत में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “हमारी बहनों के लिए 2100 रुपये हमारी गारंटी है. बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा, और इसके बाद योजना लागू हो जाएगी.” उन्होंने इसे पीएम नरेंद्र मोदी और अपनी सरकार की प्रतिबद्धता बताया.  

यह भी पढ़ें...

क्यों खास है यह योजना?

यह योजना गरीबी से जूझ रही महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए बनाई गई है. 60 साल से ऊपर की महिलाएं बुजुर्ग पेंशन के दायरे में आएंगी, इसलिए यह सुविधा 18-60 साल की उम्र तक सीमित है. सरकार का दावा है कि इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा.  
 

    follow on google news
    follow on whatsapp