MP Weather: रीवा, मऊगंज समेत 17 जिलों में आज बिगड़ेगा मौसम, कई इलाके में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट

social share
google news
1.

1/6

मध्य प्रदेश में आज यानी 5 अक्टूबर को एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है. खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे मौसम भारी रह सकता है

2.

2/6

IMD के मुताबिक, राज्य में फिलहाल मानसून एक्टिव है, जिसके कारण कई इलाकों में रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है. हालांकि कुछ जिलों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन पूरे राज्य से इसके जाने में अभी समय लगेगा.
 

3.

3/6

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इसी सिस्टम के कारण आने वाले दो दिन तक बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा. 

4.

4/6

अगले 24 घंटो तक जमकर होगी बारिश 

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में राज्य के 17 जिलों में जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है. खासतौर पर रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इन जगहों के लिए रेड अलर्ट जैसी चेतावनी जारी की गई है.
 

5.

5/6

इसके अलावा जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला और नरसिंहपुर जिलों में भी आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

6.

6/6

मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक यह मौसम बना रहेगा और अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो सकती है. आमतौर पर सर्दी का असर अक्टूबर के अंत से महसूस होना शुरू होता है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp