UP की तेजतर्रार IPS ने थामा हरियाणा के IAS का हाथ, ट्रेनिंग से शुरू हुई लव स्टोरी, अरेंज मैरिज में ऐसे जाकर बदली!
हरियाणा के IAS अभिनव सिवाच और यूपी की IPS आशना चौधरी ने 27 नवंबर को शादी कर ली. दोनों 2022 बैच के अफसर हैं और ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. हिसार में आयोजित रिसेप्शन में हरियाणा सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे.

1/7
हरियाणा के तेजतर्रार IAS अफसर अभिनव सिवाच और उत्तर प्रदेश की युवा IPS अधिकारी आशना चौधरी शादी के बंधन में बंध गए हैं. 2022 बैच के दोनों अधिकारी 27 नवंबर को शादी के सात फेरे लेकर एक-दूसरे के जीवनसाथी बने. यह शादी काफी चर्चा में है, क्योंकि दोनों ने UPSC में शानदार रैंक हासिल की थी और ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए.

2/7
हिसार के IAS, मथुरा की IPS दोनों 2022 बैच के अधिकारी
IAS अभिनव सिवाच हरियाणा कैडर के 2022 बैच के अधिकारी हैं. उनका परिवार हिसार के सेक्टर 16-17 में रहता है, जबकि वे मूल रूप से फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव से हैं. अभिनव ने UPSC में ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल की थी और इस समय कुरुक्षेत्र के पिहोवा में SDM के पद पर तैनात हैं.

3/7
वहीं IPS आशना चौधरी 2022 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं. उन्होंने UPSC परीक्षा में AIR 116 पाई थी और अभी मथुरा में ASP के रूप में कार्यरत हैं.

4/7
दोनों की पहली मुलाकात सिविल सर्विसेज की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. समय के साथ दोनों के बीच समझ और नजदीकियां बढ़ीं. हालांकि दोनों परिवारों की बातचीत और उनके सहयोग से इस रिश्ते को अरेंज मैरिज के रूप में आगे बढ़ाया गया. अभिनव और आशना ने शादी का निर्णय अपने-अपने माता-पिता को बताया उसके बाद परिवारों की सहमति से विवाह संपन्न हुआ.

5/7
कौन है आशना चौधरी? आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं. वे मथुरा जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पोस्टेड हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 116 हासिल की थी. उनकी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, सेंट मैरी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है.आशना ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है.

6/7
दोनों की मुलाकात ट्रेनिग के दौरान हुई थी. हालांकि उनकी शादी एक पारंपरिक रूप से तय की गई. अगस्त में दोनों की सगाई हो चुकी थी. अभिनव के पिता सतबीर सिवाच ने बताया कि दोनों एक ही बैच के होने के कारण एक-दूसरे को जानते थे. उन्होंने स्वयं आशना के बारे में परिवार को बताया था.

7/7
शादी के बाद हिसार में आयोजित रिसेप्शन में हरियाणा सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री शामिल हुए. राव नरबीर सिंह, कृष्ण बेदी और महिपाल ढांडा ने दंपति को बधाई दी. राव नरबीर सिंह ने अभिनव और आशना से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की.











