मंदसौर के शामगढ़ में युवती का अश्लील वीडियो वायरल, दो आरोपियों की गिरफ्तारी, मकानों पर चला बुल्डोजर
मंदसौर के शामगढ़ में नाबालिग छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद भारी तनाव फैल गया, जिसके चलते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आक्रोशित भीड़ की मांग पर प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों आरोपियों के मकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और इलाके में भारी सुरक्षा तैनात है.

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ नगर में 16 साल की नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और परिजनों ने शुक्रवार से लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके चलते नगर दो दिनों से बंद है और बस स्टैंड चौराहा पूरी तरह प्रदर्शनस्थल में बदल चुका है.
कैसे खुला पूरा मामला
शामगढ़ निवासी छात्रा ने गुरुवार रात पुलिस को बताया कि रेहान अब्बासी और बाबू शाह ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले उससे जबरन फोटो लिए, फिर चाकू की नोक पर वीडियो बनवाया. इसके बाद दोनों ने उसे ब्लैकमेल करते हुए 2 लाख रुपये लिए और 5 लाख रुपये और मांग रहे थे.
पीड़िता ने अपने पिता से पैसे लेकर 2 लाख रुपये आरोपियों को दे भी दिए थे लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें...
पीड़िता की शिकायत मिलते ही पुलिस ने 11 गंभीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आक्रोश बढ़ा, उठी बुल्डोजर की मांग
वीडियो वायरल होने और आरोपियों की धमकियों की जानकारी फैलते ही हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. उनकी मांग थी कि पुलिस आरोपियों का जुलूस निकाले और उनके मकान पूरी तरह ढहा दिए जाएं.
लगातार बढ़ रहे जन दबाव को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम के साथ दोनों आरोपियों के घरों पर कार्रवाई शुरू की.
कैसे हुई तोड़फोड़?
रेहान अब्बासी के घर के आगे बने करीब तीन फीट अतिक्रमण को बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया. बाबू शाह के मकान, जो एक संकरी गली में स्थित है को नगर परिषद कर्मियों ने हथौड़ों से तोड़ा. तोड़फोड़ के दौरान रेहान के परिवार की महिलाओं ने पुलिस से बहस भी की, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शांत कराया.
इलाका छावनी में बदल गया
लगातार दो दिन से प्रदर्शन जारी रहने और माहौल तनावपूर्ण होने के कारण शामगढ़ में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों और परिजनों को समझाने में जुटे हैं.
एडिशनल एसपी हेमलता कुरील ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग को धमकाकर, ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसों की मांग पूरी न होने पर वीडियो वायरल किया गया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की मांग पर करीब 40 पुलिसकर्मियों को मौके पर लगाया गया था.
फिलहाल की स्थिति
दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं. नगर में तनाव बना है, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. हिंदू संगठनों द्वारा आरोपियों के पूरे मकान गिराने की मांग अभी भी जारी है. फिलहाल स्थिति पुलिस नियंत्रण में बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: इंदौर: अपनी पत्नी निकिता को कराची छोड़ भारत क्यों आ गया विक्रम, पाकिस्तान से ये लड़की क्यों लगा रही










