अमित शाह ने जबलपुर में पदाधिकारियों को दिखाए तेवर, चुनाव में जीत का दिया ये मंत्र
MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनावों के घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर आज (28 अक्टूबर) मध्य प्रदेश पहुंचे, उनके दौरे की शुरुआत जबलपुर से हुई, जहां उन्होंने संभागीय पदाधिकारी के साथ 1 घंटे तक मैराथन बैठक की. इसकी खास बात ये रही कि उन्होंने पूर्व भाजपा युवा […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनावों के घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर आज (28 अक्टूबर) मध्य प्रदेश पहुंचे, उनके दौरे की शुरुआत जबलपुर से हुई, जहां उन्होंने संभागीय पदाधिकारी के साथ 1 घंटे तक मैराथन बैठक की. इसकी खास बात ये रही कि उन्होंने पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया को मिलने के लिए बुलाया और उनसे अकेले में बातचीत की. ये वही धीरज पटेरिया हैं, जिन पर बीजेपी की जबलपुर में हुई बैठक में जमकर हंगामा काटने का आरोप लगा है, इस बैठक में मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे और उनके सामने ही धक्का मुक्की और जमकर बवाल हुआ था. हालांकि धीरज पटेरिया संभागीय बैठक अमित शाह से मिलने के बाद निकल गए.
बता दें कि धीरज पटेरिया ने पिछले साल जबलपुर की उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़ा था, उनकी वजह से ही भाजपा प्रत्याशी शरद जैन चुनाव हार गए थे. इन सब विवादों को देखते हुए अमित शाह की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि वह बैठक के बीच में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने गए हैं. शाम को इस बैठक में फिर लौटेंगे और पार्टी से असंतुष्ट लोगों को मनाने की कोशिश करेंगे. असंतुष्टों को साधने के साथ-साथ शाह पर यह जिम्मेदारी भी होगी कि बागी तेवर वाले भाजपा नेताओं को भी मना लिया जाए.
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ में भरी हुंकार, बताया क्यों जरूरी है BJP की सरकार
अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र
अमित शाह ने संभागीय बैठक में जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हर बूथ में कम से कम 51 फीसदी वोट पाने का लक्ष्य रखें. इस बैठक के जरिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकी और मध्य प्रदेश में फिर से मजबूती के साथ भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया. इस बैठक में एक और महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आई है, सीएम शिवराज सिंह चौहान का नदारद होना. क्योंकि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते और राकेश सिंह मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि उन्होंने यहां पर पदाधिकारियों को तल्ख अंदाज में तेवर दिखाए हैं और एकजुट होकर चुनाव में जुटने को कहा है.
यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: इस सर्वे ने बता दिया मध्यप्रदेश में बन रही है कांग्रेस की सरकार! लेकिन कैसे, जानें हर रीजन का हाल
ऐसा होगा अमित शाह का कार्यक्रम
जबलपुर पहुंचे अमित शाह ने रानी दुर्गावती चिकित्सालय के पास शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक ली. इसके बाद छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. शाम 6 बजे के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे.
चुनावी रणनीति पर चर्चा
तीन दिवसीय दौरे के दौरान गृह मंत्री शाह यहां चुनावी रणनीति के तहत पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह सागर, ग्वालियर चंबल और उज्जैन संभागों की बैठक भी अलग से करेंगे. साथ ही टिकट कटने से नाराज नेताओं को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान शाह 10 संभागों की बैठक लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.