Archana Tiwari Missing Case: कहां गायब हुई अर्चना तिवारी... ढूंढने के लिए उठाया ये बड़ा स्टेप!

न्यूज तक

7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी की अब तक कोई खबर नहीं मिली है. अब जीआरपी ने पूरे देश में उसकी तलाश के लिए ऑल इंडिया सर्च ऑर्डर जारी किया है.

ADVERTISEMENT

Archana Tiwari missing, Katni missing woman, Narmada Express missing case, GRP search operation, police suspects, MP news, अर्चना तिवारी लापता
तस्वीर: एमपी तक.
social share
google news

एमपी के इंदौर में रक्षाबंधन के लिए अपने घर कटनी जा रही अर्चना तिवारी पिछले 9 दिन से लापता है. 7 अगस्त को इंदौर से ट्रेन में सवार होकर निकली अर्चना आखिरी बार रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) तक सहयात्रियों को दिखाई दी. लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला.

इस रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद अब जीआरपी (Government Railway Police) ने अर्चना की तलाश के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल 15 अगस्त को रानी कमलापति जीआरपी की तरफ से पूरे भारत की जीआरपी और रेलवे एसपी को 'ऑल इंडिया सर्च ऑर्डर' भेजा गया है. यानी अब केवल एमपी ही नहीं, पूरे भारत की रेलवे पुलिस अर्चना तिवारी को ढूंढेगी.

अब तक क्या हुआ?

  • अर्चना के परिवारवालों ने सबसे पहले कटनी जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि उन्हें अर्चना कटनी स्टेशन पर नहीं मिली.
  • कटनी पुलिस ने मामला 'जीरो एफआईआर' में दर्ज कर रानी कमलापति जीआरपी को भेज दिया क्योंकि 'अर्चना को आखिरी बार वहीं देखा गया था.'
  • इसके बाद रानी कमलापति जीआरपी इस पूरे केस की मुख्य जांच एजेंसी बनी और रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा इस केस को लीड कर रहे हैं.

तलाशी कहां-कहां हुई?

1. भोपाल से लेकर नर्मदापुरम, इटारसी तक के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें...

2. नर्मदा नदी के ब्रिज के नीचे एसडीआरएफ ने नदी में सर्च ऑपरेशन किया क्योंकि अर्चना के मोबाइल की आखिरी लोकेशन वहीं के आसपास मिली थी.

3. इंदौर से लेकर भोपाल तक, हर रेलवे स्टेशन, टूरिस्ट स्पॉट जैसे पचमढ़ी, तामिया, पिपरिया में भी तलाश की गई.

4. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अर्चना का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

क्या-क्या आशंका?

अब तक जांच एजेंसियां कई एंगल पर काम कर रही हैं:

- क्या अर्चना चलती ट्रेन से गिर गई?
- क्या उसके साथ कोई हादसा हुआ?
- क्या उसे अगवा कर लिया गया?
- या फिर क्या वह खुद अपनी मर्जी से कहीं चली गई?

अब पूरे देश में होगी तलाश

यही कारण है कि अब रानी कमलापति जीआरपी ने ऑल इंडिया सर्च ऑर्डर जारी कर दिया है, यानी अगर अर्चना देश के किसी भी कोने में हो, तो उसे ढूंढ निकाला जा सके.

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस को कोई सुराग मिलेगा? क्या अर्चना सुरक्षित है? या फिर यह मामला किसी गहरी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है?

ये भी पढ़ें: 'विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार', NCERT के नए मॉड्यूल पर विवाद, पवन खेड़ा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

    follow on google news