बसपा ने जारी कर दी एक और सूची, कांग्रेस के बागी सहित इन 11 उम्मीदवारों को दिया टिकट
BSP Candidate List: बसपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश चुनाव के लिए अपनी 12वीं सूची जारी की. इस सूची में बसपा ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में सबसे खास नाम है कुलदीप सिकरवार का. बसपा ने कुलदीप सिकरवार को सुमावली से टिकट दिया है. इसी सुमावली सीट […]
ADVERTISEMENT

BSP Candidate List: बसपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश चुनाव के लिए अपनी 12वीं सूची जारी की. इस सूची में बसपा ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में सबसे खास नाम है कुलदीप सिकरवार का. बसपा ने कुलदीप सिकरवार को सुमावली से टिकट दिया है. इसी सुमावली सीट पर कांग्रेस ने पहले कुलदीप को अपना उम्मीदवार बनाया था और टिकट दिया था लेकिन मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाहा के विरोध के बाद कांग्रेस को अपना यह निर्णय बदलना पड़ा और अजब सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाना पड़ा था.
कांग्रेस ने बुधवार की सुबह ही कुलदीप सिकरवार का टिकट सुमावली सीट से काट दिया था. दोपहर में कुलदीप सिकरवार ने कांग्रेस से बगावत कर दी और बसपा ज्वॉइन कर ली थी और देर शाम बसपा ने कुलदीप सिकरवार को सुमावली सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.
सुमावली सीट के अलावा बसपा ने सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, श्योपुर से विहारी सिंह सोलंकी, टीकमगढ़ से सीताराम लोधी, पृथ्वीपुर से रमन पस्तोर, पन्ना से विमला अहिरवार, सुसनेर से नवीन मिश्रा, सोनकच्छ से बाबूलाल चौहान को टिकट दिया गया है.
सोनकच्छ पर बसपा ने अपना टिकट बदला है. यहां पर पहले मुकेश सोनगरा को टिकट दिया था लेकिन उनका टिकट बदलकर बसपा ने बाबूलाल चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुकेश सोनगरा को बसपा ने अब हाटपिपल्या सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. इंदौर 4 सीट पर बसपा ने सत्यनारायण बिंदोरिया को टिकट दिया है. इंदौर 5 सीट पर मनोहर बिजोले को टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि श्योपुर से जिन विहारी सिंह सोलंकी को बसपा ने टिकट दिया है, उन्होंने एक दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था वे श्योपुर बीजेपी में जिला उपाध्यक्ष थे. टिकट नहीं मिलने से बीजेपी से बागी हो गए थे.
यह भी पढ़ें...

सुमावली में होगा अब त्रिकोणीय मुकाबला
सुमावली सीट अब त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गई है. कांग्रेस से मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाहा, बीजेपी से ऐंदल सिंह कंषाना और बसपा से कुलदीप सिकरवार अब चुनावी मैदान में आमने-सामने आ गए हैं. इस प्रकार सुमावली सीट पर चुनाव अब त्रिकोणीय हो गया है. जिसमें बीजेपी कैंडिडेट को छोड़कर शेष दोनों कैंडिडेट एक तरह से बागी कैंडिडेट ही हैं और ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में कौन किसको नुकसान पहुंचाता है और जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है.
ये भी पढ़ें- सुमावली विधानसभा में ‘अजब’ विरोध जारी, कांग्रेस ने छीना टिकट तो हाथी की कर ली ‘सवारी’