Chambal Crime: चंबल में दिखा वासेपुर जैसा नजारा, माचिस नहीं दी तो गोलियों से छलनी कर दी दुकान
Bhind Crime News: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म का वह सीन आप को जरूर याद होगा जब सरदार खान के घर पर हमला होता है. हमलावर इतनी गोलियां चलाते हैं कि धुआं उड़ाने लगता है. ऐसा ही कुछ नजारा चंबल के भिंड जिले में देखने को मिला, जहां बदमाशों ने वासेपुर की याद दिला दी. महज एक माचिस नहीं मिलने पर बदमाशों ने इलाके में इतनी गोलियां चलाई की इलाका धुआं-धुआं हो गया.
ADVERTISEMENT

Bhind Crime News: कुछ साल पहले आए गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म का वह सीन आप को जरूर याद होगा, जब सरदार खान के घर पर हमला होता है. हमलावर इतनी गोलियां चलाते हैं कि धुआं उड़ाने लगता है. ऐसा ही कुछ नजारा चंबल के भिंड जिले में देखने को मिला, जहां बदमाशों ने वासेपुर की याद दिला दी. महज एक माचिस नहीं मिलने पर बदमाशों ने इलाके में इतनी गोलियां चलाई की इलाका धुआं धुआं हो गया.
दरअसल यह पूरा मामला भिंड जिले के नया गांव थाना इलाके के सगरा गांव का है और घटनाक्रम चार जनवरी को शुरू हुआ. सगरा निवासी मुबारक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जनवरी को उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी तभी उसकी दुकान पर कुछ लोग माचिस लेने के लिए आए थे. मुबारक ने बताया कि उसने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए कहा कि वह अब माचिस नहीं दे पाएगा. इस बात से माचिस के खरीदार इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अपने कुछ और साथी बुला लिए और मुबारक की दुकान पर तीन गोलियां चला कर दहशत फैलाई. इसके बाद वे मौके से निकल गए.
दुकानदार ने की थाने में शिकायत
गोलीबारी की शिकायत करने के लिए मुबारक खान नयागांव थाने पहुंचा. यहां उसने भीम ठाकुर, अजय राजावत और मोहित राजावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. नयागांव थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323 294 506 336 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद मुबारक अपने घर वापस लौट आया. इस बात की जानकारी जब आरोपियों को लगी तो 7 जनवरी की रात को एक बार फिर से आरोपी अपने साथियों के साथ सगरा पहुंच गए.
ये भी पढ़िए: पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में शुगर मिल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, कहां है MP पुलिस
बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां
मुबारक ने बताया कि इस बार वे लोग तकरीबन आठ से 10 की संख्या में गाड़ियों में सवार होकर आए थे. बदमाशों ने यहां गोलियां चलाना शुरु कर दी. बदमाशों ने न केवल मुबारक खान की दुकान पर गोली चलाई, बल्कि आसपास की अन्य दुकानों पर भी गोलियां चलाई. स्थानीय निवासी राधेश्याम ने बताया कि बदमाशों ने तकरीबन 25 से 30 गोलियां चलाई. यह गोलियां दुकान के शटर से लेकर घरों के दरवाजा तक में धस गई. अंधाधुंध चलाई गई इन गोलियों की वजह से इलाके में दहशत फैल गई और गांव के लोग अपने घर के अंदर छुप गए.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़िए: लालची जीजा ने कैसे की अपने साले की दो बार हत्या, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे
ग्रामीणों में दहशत
इसके बाद बदमाश वहां से रंगदारी दिखाते हुए निकल गए. बदमाशों के जाने के बाद डरे सहमे ग्रामीणों ने इस बात की सूचना एक बार फिर से पुलिस को दी. ग्रामीणों ने अपने हाथों से बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के खाली कारतूस भी इकट्ठा किए और उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया. 10 से ज्यादा कारतूस तो ग्रामीणों ने ही अपने हाथों से इकट्ठा किया. इस मामले में नयागांव थाना प्रभारी वैभव तोमर ने आजतक को फोन पर हुई बातचीत में बताया कि वे अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं. जिस तरीके से सिर्फ एक माचिस नहीं मिलने पर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करके दुकानों और घरों में गोलियां चला कर दहशत फैलाई गई, इस घटना ने लोगो को वासेपुर की याद दिला दी.