मध्य प्रदेश के मंदसौर में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरने से 12 लोगों की मौत! आंतरी माता के दर्शन से लौट रहे थे लोग

News Tak Desk

Madhya Pradesh accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में वैन और बाइक की टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया.यहां टक्कर लगने से एक वैन कुएं में जा गिरी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव ने जताया दुख और सहायता राशि का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां एक वैन और बाइक की टक्कर हो गई, जिसके बाद वैन फिसलकर कुएं में जा गिरी. वैन में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं, हादसे के बाद कुएं में गिरे लोगों को बचाने के दौरान एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई. घटना में बाइक सवार भी हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है.

दर्शन कर लौट रहे थे यात्री

दरअसल, वैन में सवार लोग आंतरी माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इस हादसे में बची एक महिला ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वैन की टक्कर हो गई थी. टक्कर लगने के बाद वैन कुएं में जा गिरी. इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि कुएं के आसपास कोई मुंडेर नहीं बनाई गई थी.

12 की मौत, 4 लोगों को बचाया 

वहीं, मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद के अनुसार, नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वाहन वैन से टकरा गया. इसके बाद वैन कुएं में जा गिरी. वैन में कुल 14 लोग सवार थे. हादसे के बाद उन्हें बचाने के लिए एक व्यक्ति कुएं में उतरा, लेकिन उसकी भी मौत हो गई. इस घटना में वाहन की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई. वहीं, कुएं से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे में कुल 12 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें से 11 लोगों की मौत कुएं में और एक की सड़क पर हुई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, "मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

सीएम ने भी किया सहायता राशि का ऐलान 

उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़िए: Pahalgam Attack के बाद क्या राहुल गांधी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के सुर में सुर मिल गए हैं?

    follow on google news
    follow on whatsapp