छतरपुर: पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Chhatarpur news: छतरपुर पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम पर पिछले दिनों आदतन अपराधियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने अपराधियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. सुबह पुलिस टीम अपराधियों के मकान पर पहुंची उसके पहले ही […]
ADVERTISEMENT
Chhatarpur news: छतरपुर पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम पर पिछले दिनों आदतन अपराधियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने अपराधियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. सुबह पुलिस टीम अपराधियों के मकान पर पहुंची उसके पहले ही अपराधी मकानों से गायब हो चुके थे. जिनकी तलाश लगातार जारी है. प्रशासन ने मकानों को जमींदोज कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बीते रोज सिविल लाइन थाना पुलिस की एक टीम छुई खदान मोहल्ले में रहने वाले आदतन अपराधी दिलीप उर्फ दीपू जाटव को गिरफ्तार करने गई थी तभी दीपू जाटव सहित उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था.आज सुबह से पुलिस प्रशासन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने पहुंच गया है. जहां आरोपियों के मकान गिराने की कार्रवाई की गई है.
आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडाेजर
पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मकान पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिए हैं. जिसमें पहला मकान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी दीपू जाटव का है. जिस पर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, और कुछ दिन पहले ही उसके परिवार ने पुलिसकर्मियों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था.दूसरी कार्रवाई में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 के इलाके में 5 एकड़ के अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा था. जिसमें से 1 एकड़ पर बाउंड्री वॉल बना कर दो मकान बनाए गए थे, और उन्हें आरोपियों के द्वारा किराए दिया गया था.
ADVERTISEMENT
सुबह सुबह ही प्रशासन की कार्रवाई
अब आज सुबह से पुलिस प्रशासन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने पहुंच गया था.प्रशासन और पुलिस की टीम ने पहले किरायेदारों को बाहर निकाला व उनका सामान भी अलग कर दिया. इसके बाद बुलडोजरों की मदद से दोनों मकानों को बाउंड्री समेत ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाई में 1 दर्जन से अधिक थाना प्रभारी कई डीएसपी व सैकड़ों का पुलिस बल शामिल रहा है. उधर एसडीएम विनय द्विवेदी ने खुद खड़े होकर मकानों पर यह कार्रवाई कराई है.प्रसाशन की इस कार्रवाई अपराधियों में डर का माहोल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: छतरपुर: अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस पार्टी पर हमला, 3 पुलिसकर्मी गंभीर घायल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT