छिंदवाड़ा: कुएं में गिरा था 6 महीने का शावक तेंदुआ, वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाला
Chindwara News: छिंदवाड़ा में सोमवार को किसान के कुएं में एक तेंदुए के शावक का रेस्क्यू कर सुरछित बाहर निकाला. शावक की उम्र 6 माह बताई जा रही है. रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकालते वन विभाग और ग्रामीण के विजुअल है. छिंदवाड़ा में कुएं में गिरा एक तेंदुआ के शावक का रेस्क्यू किया गया. […]
ADVERTISEMENT
Chindwara News: छिंदवाड़ा में सोमवार को किसान के कुएं में एक तेंदुए के शावक का रेस्क्यू कर सुरछित बाहर निकाला. शावक की उम्र 6 माह बताई जा रही है. रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकालते वन विभाग और ग्रामीण के विजुअल है. छिंदवाड़ा में कुएं में गिरा एक तेंदुआ के शावक का रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू चार घंटे की मशक्कत के बाद ग्रमीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने शावक को सुरछित बाहर निकाला. मामला रविवार का है.
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के सौंसर वन परिक्षेत्र में खेरीपन्था गांव में किसान गजानन के खेत मे स्थित कुएं में गिरा तेंदुआ का शावक को देखा. उसके बाद किसान ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची. 4 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से शावक का रेस्क्यू किया गया. शावक को कुएं से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि तेंदुए के शावक की उम्र लगभग 6 माह बताई जा रही है. किसान गजानन कपास की खेती करते है.
कुएं के अंदर से दहाड़ने की आवाज आई
गजाजन का कहना है कि में सुबह 8 बजे खेत आया. कुएं में मैंने बाल्टी डाला. वैसे कुएं के अंदर से दहाड़ने की आवाज आई. मैंने वन विभाग को 10 बजे सूचना दी. वन विभाग की टीम 12 बजे पहुंची लेट आये टीम ने कुछ भी समान नहीं लाए. कोई साधन नहीं था. रस्सी हमने दिया मेरे खेत मे कपास लगा हुआ है. उसको नुकसान हुआ है. खेत में पब्लिक के आने से नुकसान हो गया. किसान का कहना है कि मेरा जो नुकसान हुआ है. उसकी वन विभाग भरपाई करे.
ADVERTISEMENT