कांग्रेस को कांटे की टक्कर वाली सीटों से बड़ी उम्मीद, कार्यकर्ताओं को बता रहे कैसे आएंगी 150 सीट
कांग्रेस खासतौर पर एक मैसेज अपने कार्यकर्ताओं में सबसे अधिक प्रसारित कर रही है, जिसमें कांग्रेस बताने की कोशिश कर रही है कि जो टक्कर वाली सीटें हैं, यदि वो काम कर गईं तो एग्जिट पोल की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी.
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को हैरानी में डाल दिया. जहां इन एग्जिट पोल के परिणामों को लेकर बीजेपी के खेमे में खुशी नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है. लेकिन कांग्रेस ने अब अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिशें करना शुरू कर दी हैं. इसके लिए एमपी कांग्रेस सोशल मीडिया पर उन एग्जिट पोल को प्रसारित करने की कोशिश कर रही है, जिनमें कांग्रेस को जीतते हुए दिखाया गया है.
कांग्रेस खासतौर पर एक मैसेज अपने कार्यकर्ताओं में सबसे अधिक प्रसारित कर रही है, जिसमें कांग्रेस बताने की कोशिश कर रही है कि जो टक्कर वाली सीटें हैं, यदि वो काम कर गईं तो एग्जिट पोल की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी.
एमपी कांग्रेस ने एक्स पर एबीपी न्यूज-सी वोटर और एक्सप्रेस न्यूज के एग्जिट पोल प्रसारित किए हैं. इनमें कांग्रेस इन एग्जिट पोल के जरिए बताने की कोशिश कर रही है कि यदि टक्कर वाली सीटें कांग्रेस के फेवर में आ गईं तो कांग्रेस को 150 से ऊपर सीटें मिल जाएंगी.
एबीपी न्यूज-सी वोटर ने अपने एग्जिट पोल में बताया था कि यदि टक्कर वाली सीटें कांग्रेस के फेवर में चली गईं तो कांग्रेस को 153 से 165 सीटें आ सकती हैं तो वहीं बीजेपी को 60 से 72 सीटें ही मिल पाएंगी. अन्य के खाते में शून्य से दस सीटें जा सकती हैं. एक्सप्रेस न्यूज ने भी इसी के आसपास सीटें कांग्रेस को मिलते हुए अपने एग्जिट पोल में बताई हैं. अब इन दो एग्जिट पोल को ही कांग्रेस जमकर सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रही है, ताकि उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटे नहीं.
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी।
मैंने हमेशा आपसे कहा…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2023
यह भी पढ़ें...
कार्यकर्ताओं को मोटीवेट करने इन दिग्गजों ने संभाला मोर्चा
कमलनाथ, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, दिग्विजय सिंह ये सभी सोशल मीडिया पर आकर पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें ये दावा करते दिख रहे हैं कि जो भी एग्जिट पोल कांग्रेस की हार को बता रहे हैं, वो ठीक नहीं है, क्योंकि अलग-अलग एजेंसी अलग-अलग एग्जिट पोल दिखा रही हैं और ये सही तस्वीर चुनाव की प्रस्तुत नहीं कर पा रही हैं.
जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि एग्जिट पोल के परिणाम भ्रमित कर रहे हैं, वे एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें और तीन दिसंबर की तैयारी करें. वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस की जीत का दावा किया और एग्जिट पोल के रिजल्ट को भ्रमित करने वाला और गलत करार दिया. सबसे रोचक संदेश खुद पीसीसी कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनका बल याद दिलाया और साफ कहा कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं.
ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल के बाद आई इस तस्वीर के क्या हैं मायने, नड्डा और सिंधिया का स्वागत करते दिखे CM शिवराज