देवास: तहसीलदार के घर में दिनदहाड़े चोरी करने वाला कैसे आया पुलिस की पकड़ में? जानें
dewas crime news: मध्यप्रदेश के देवास में रंगपंचमी के दिन प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के घर चोरी करने वाला आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया. देवास की प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित सरकारी आवास में रंगपंचमी को दिनदहाड़े एक लाख रुपए नगदी की चोरी हुई थी. चोरी करने वाला […]
ADVERTISEMENT

dewas crime news: मध्यप्रदेश के देवास में रंगपंचमी के दिन प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के घर चोरी करने वाला आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया. देवास की प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित सरकारी आवास में रंगपंचमी को दिनदहाड़े एक लाख रुपए नगदी की चोरी हुई थी. चोरी करने वाला 40 वर्षीय आरोपी मनोहर सेन निकला, जिसे शुजालपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मास्क पहने आरोपी ने घर के 8 ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी की तस्वीरें CCTV में कैद हो गई थीं.
देवास SP डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 40 वर्षीय आरोपी मनोहर सेन को शुजालपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शाजापुर जिले का मूल निवासी है. आरोपी पर उज्जैन ,शाजापुर, देवास और सीहोर में पूर्व में भी 9 केस दर्ज हैं. आरोपी मनोहर सेन शातिर तारीके से चोरी की घटना को अंजाम देता था. वो पहले किसी भी मकान की रैकी करता था और उसके बाद मकान को सूना पाकर माल पर हाथ साफ कर देता था.
बता दें कि रविवार को रंगपंचमी के दिन प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर अपनी सास के निधन के बाद पहली होली मनाने अपने ससुराल इंदौर गई हुई थीं. शाम को जब उनके पति ने मोबाइल पर घर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वह बंद मिले. उन्होंने एसडीएम के ड्राइवर को फ़ोन लगा कर लाइट चेक करने उनके घर पहुंचाया. ड्राइवर ने जब घर जाकर देखा तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए हैं. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें...
सीसीटीवी फुटेज में दिख गया आरोपी का हुलिया
पुलिस ने CCTV फुटेज में आए हुलिए के आधार पर आरोपी को शुजालपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तमाल मास्क,टॉमी,पेचकस आदि जप्त कर लिया गया. आरोपी 4 वर्ष पूर्व भी सिविल लाइंस क्षेत्र में एक महिला न्यायाधीश के घर में घुसकर नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर चुका है. आरोपी हमेंशा पॉल इलाकों की रेकी कर वारदात को अंजाम देता रहा है. पुलिस ने उसके पूर्व में किए गए अपराधों का पता लगाकर उसके आधार पर ही मुखबिर सक्रिय किए, जिससे जल्द ही आरोपी चोर पुलिस की पकड़ में आ गया.
बंदूकों से कर रहे थे वन्यजीवों का शिकार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई