दिग्विजय सिंह ने खुलकर बोला सिंधिया पर हमला, कहा-‘इन्हें गद्दार नहीं तो और क्या कहें?’
Digvijaya Singh: दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की दरार किसी से छिपी नहीं है. लेकिन अब दिग्विजय सिंह उनपर खुलकर हमला बोल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए सिंधिया पर कटाक्ष किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि’गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रहकर, सारे पद पाकर, सत्ता का सुख भोगकर […]
ADVERTISEMENT

Digvijaya Singh: दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की दरार किसी से छिपी नहीं है. लेकिन अब दिग्विजय सिंह उनपर खुलकर हमला बोल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए सिंधिया पर कटाक्ष किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि’गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रहकर, सारे पद पाकर, सत्ता का सुख भोगकर कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं.’ इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी के प्रति आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया है. आखिर में लिखा कि ‘इन्हें गद्दार नहीं तो और क्या कहें?’
जब दिग्विजय सिंह से गुलाब नबी आजाद और सिंधिया को गद्दार कहने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि और क्या कहें. उन्होंने कहा कि एक विचारधारा जोड़ती है, वह सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलती है. दूसरी विचारधारा जो संघ और भाजपा की है वह तोड़ती है. नफरत फैलाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस नफरत का बीज बो रहे हैं.