दोस्त की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस हिरासत में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

सर्वेश पुरोहित

ग्वालियर में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आया है. खास बात ये है कि परीक्षार्थी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने के लिए आया था. अब तक वह चार पेपर दे भी चुका है.

ADVERTISEMENT

Gwalior Crime News, Fake Candidate Caught, Gwalior News, MP News, MP High School Board Exam
Gwalior Crime News, Fake Candidate Caught, Gwalior News, MP News, MP High School Board Exam
social share
google news

Gwalior Crime News: ग्वालियर में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आया है. खास बात ये है कि परीक्षार्थी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने के लिए आया था. अब तक वह चार पेपर दे भी चुका है. केंद्र अध्यक्ष की सूचना पर हजीरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के साथ मूल परीक्षार्थी को भी हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.

ग्वालियर के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में फर्जीवाड़ा का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक दसवीं कक्षा के चार पेपर दे चुका था. दरअसल परीक्षा केंद्रों की जांच करने पहुंची टीम ने सीबीएस कान्वेंट स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर जांच की तो यहां आदित्य परमार के नाम पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को देखकर टीम को शक हुआ. जब उन्होंने पूछताछ की तो परीक्षार्थी ने बताया कि वह खुद ही आदित्य परमार है. लेकिन जब फोटो से मिलान किया गया तो पता चला कि परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी फर्जी है और उसका असली नाम संजय पाल है.

केंद्र अध्यक्ष की शिकायत पर हज़ीरा थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फर्जी परीक्षार्थी संजय पाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में मूल परीक्षार्थी आदित्य परमार को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. संजय पाल ने बताया कि उसका दोस्त आदित्य परमार बीमार था. इसीलिए दोस्त की जगह वह परीक्षा देने चला आया था. अब तक उसने चार पेपर दे दिए थे. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और इस नेटवर्क में कौन और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी पड़ताल की जाएगी.

चार पेपर देने के बाद पकड़ में आया फर्जी परीक्षार्थी

सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में तब आया है, जब वह चार पेपर इससे पहले दे चुका था. आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे. जिस फोटो मिलान के जरिए फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आया है, वह पहले क्यों नहीं किया गया और पहले ही दिन आखिर ये फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में क्यों नहीं आया. ये चूक पूरे सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े करती है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता 74 वर्षीय विचाराधीन कैदी की जेल में मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

    follow on google news
    follow on whatsapp