‘भाजपा आलाकमान तानाशाह’ बेटे को टिकट नहीं मिला तो BJP के पूर्व सांसद ने दिखाए बगावती तेवर

हिमांशु शिवा

MP Election 2023: बुंदेलखंड (Bundelkhand) में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सागर जिले में भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बीजेपी के लोग अपनी ही पार्टी से खफा हो रहे हैं. अब बेटे को टिकट न मिलने पर भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद ने बगावती रुख अख्तियार कर […]

ADVERTISEMENT

Former BJP MP lakshminarayan yadav, mp news, mp election 2023
Former BJP MP lakshminarayan yadav, mp news, mp election 2023
social share
google news

MP Election 2023: बुंदेलखंड (Bundelkhand) में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सागर जिले में भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बीजेपी के लोग अपनी ही पार्टी से खफा हो रहे हैं. अब बेटे को टिकट न मिलने पर भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने भाजपा आलाकमान पर हमला करते हुए उसे अंधा, बहरा और तानाशाह तक कह डाला.

सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव (laksminarayan yadav) के बेटे सुधीर यादव जिले की बंडा विधानसभा से भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे . लेकिन भाजपा की पहली सूची में वहां से वीरेंद्र लोधी का नाम घोषित कर दिया. लक्ष्मी नारायण यादव के सांसद रहते हुए साल 2018 में भाजपा ने सुधीर यादव को सुरखी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ाया था. तब कांग्रेस से गोविंद सिंह राजपूत ने चुनाव हराया था, गोविंद सिंह राजपूत के भाजपा में शामिल होने के बाद सुधीर यादव बंडा विधानसभा की ओर शिफ़्ट हो गए, और यहीं से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. क्योंकि सुरखी विधानसभा में गोंविद सिंह राजपूत के होने कारण उन्हें वहां कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी. आपको बता दें BJP ने बंडा विधानसभा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार को प्रत्याशी बनाया है. तभी से सुधीर यादव की बयानबाजी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: बुंदेलखंड में फिर फूटे बगावत के सुर, BJP के इस नेता ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

तानाशाह है भाजपा आलाकमान- लक्ष्मीनारायण

टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा, “हम तो शुरू से विद्रोह करते ही आए हैं. हमारी शुरू से आदत रही है क्योंकि हमने अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं किया. बिल्कुल सड़क पर नंगे हो जाएं तो भी कोई चिंता नहीं है. यह सुधीर के साथ अन्याय हुआ है. अगर विद्रोह करते हैं तो करें ,अगर उनकी जगह हम होते तो हम भी यही करते. 2008 में कांग्रेस ने हमें टिकट नहीं दिया था, तो कह दिया था कि हम लोग लड़ेंगे, तो यही आगे आ गए थे कि हम लड़ रहे हैं. अब लड़ेंगे तो हम उनका काम करेंगे. इस वक्त हाई कमान भाजपा का बहुत विचित्र स्थिति में है अंधा बहरा और पूरी तरह तानाशाह है हम किसी का प्रचार नहीं करेंगे.”

यह भी पढ़ें...

Loading the player...

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड से लेकर कमलनाथ के गढ़ महाकौशल तक कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त, इस सर्वे ने दी BJP को टेंशन 

कांग्रेस और आप के संपर्क में हैं?

बेटे को टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद ने भाजपा आलाकमान पर हमला बोला है. उन्होंने अपने बेटे को विद्रोह करने के लिए भी समर्थन कर दिया है. बेटे सुधीर यादव क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को यादव समाज के लोगों के साथ अपने बंगले पर एक बैठक की, जिसमें उनके पिता भी शामिल हुए थे. चर्चा है कि वे भाजपा से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं सुधीर यादव का कहना है कि वह कोई भी फैसला लेने के लिए जनता की सलाह है ले रहे हैं जल्द ही उनका निर्णय सभी के सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग संपर्क में है.

ये भी पढ़ें: निशा बांगरे का BJP पर हमला, बोली- अगर इनकी पार्टी से लडूंगी चुनाव तो आज ही…..

    follow on google news