बारात लगने से पहले ही दूल्हे को भेज दिया जेल, शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया था दुष्कर्म
Indore News: इंदौर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ग्वालियर निवासी युवक ने इंदौर निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार पीड़िता को शादी करने का झांसा दे रहा था. युवती उसकी बातों के बहकावे में आ गई, लेकिन इसी बीच वह फरार हो गया […]
ADVERTISEMENT

Indore News: इंदौर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ग्वालियर निवासी युवक ने इंदौर निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार पीड़िता को शादी करने का झांसा दे रहा था. युवती उसकी बातों के बहकावे में आ गई, लेकिन इसी बीच वह फरार हो गया और दूसरी जगह शादी करने जा रहा था.
ये मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है. जहां ग्वालियर निवासी डोंगर सिंह कुशवाहा से युवती की पहचान थी. इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के अपने जाल में फंसा लिया. वह शादी करने का झांसा देकर 2 साल से पीड़िता का दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी इसके बाद इंदौर से फरार हो गया. वह किसी दूसरी युवती से शादी करने की फिराक में था.
शादी से पहले जेल पहुंचा दूल्हा
आरोपी के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. वह नई युवती से शादी के सपने सजा रहा था. 21 मई को उसकी शादी होनी थी. इसी बीच इसकी जानकारी पीड़िता को लगी तो उसने भंवरकुआ थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद इंदौर की भंवरकुआ थाना पुलिस ग्वालियर जा पहुंची और शादी से पहले ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें...
फोन बंद कर हो गया था फरार
आरोपी ने पीड़िता से संबंध बनाए, इसके बाद वह फरार हो गया. उसने अपना मोबाइल फोन तक बंद कर लिया था, ताकि कोई उससे सम्पर्क न कर पाए. वह 21 मई को शादी करने जा रहा था, इसी बीच पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि युवक स्व सहायता समूह लोन फाइनेंस कराने का काम करता है. शिवपुरी में आरोपी की अर्ध शासकीय नौकरी भी है.
ये भी पढ़ें: जहां हुई खुदाई वहां से मिला अवैध हथियारों का जखीरा, सोशल मीडिया को बनाया तस्करी का माध्यम