इंदौर बावड़ी हादसा: रेसक्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने संभाली, बावड़ी के अंदर 20 मिसिंग लोगों की तलाश
Indore Bawdi incident: इंदौर बावड़ी हादसे में देर रात रेसक्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने अपने हाथों में ले ली. रात 11 बजे मऊ से सेना की एक टुकड़ी हादसे वाली जगह पर पहुंची और 20 मिसिंग लोगों की तलाश के लिए रेसक्यू ऑपरेशन नए सिरे से शुरू किया गया. इंदौर में रामनवमी के मौके […]
ADVERTISEMENT
Indore Bawdi incident: इंदौर बावड़ी हादसे में देर रात रेसक्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने अपने हाथों में ले ली. रात 11 बजे मऊ से सेना की एक टुकड़ी हादसे वाली जगह पर पहुंची और 20 मिसिंग लोगों की तलाश के लिए रेसक्यू ऑपरेशन नए सिरे से शुरू किया गया. इंदौर में रामनवमी के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा के दौरान बावड़ी की छत धंस गई, जिससे कई लोग बावड़ी में नीचे गिरकर दब गए. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 19 घायल लोगों को निकाल लिया गया, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है लेकिन अभी भी 20 लोग मिसिंग हैं, जिनके बावड़ी के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई गई है.
बताया जा रहा है कि बावड़ी में अभी भी 40 फीट तक पानी और मलबा है. जितना मलबा निकाला जा रहा है, बावड़ी में उतना ही पानी भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रेसक्यू ऑपरेशन होने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद इंदौर जिला प्रशासन ने भारतीय सेना से रेसक्यू ऑपरेशन के लिए मदद मांगी और देर रात 11 बजे सेना की एक टुकड़ी मऊ से इंदौर स्थित घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेकर कमिश्नर और कलेक्टर से बात कर उन्हें रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए थे. इंदौर के इस हादसे की खबर पूरे देश में फैलते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर अपनी मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. मध्यप्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए, प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- इंदौर में रामनवमी पर दर्दनाक हादसा, मंदिर के बावड़ी की छत धंसी, 9 महिलाओं सहित 14 की मौत
ADVERTISEMENT