CM मोहन ने शिवराज के खास IPS आशुतोष सिंह को जनसंपर्क से हटाया, 12 सीनियर IAS भी बदले
IAS Transfer: सीएम मोहन यादव ने बीते सोमवार को मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किए. कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है और उनको नए सिरे से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन सबसे चौंकाने वाला बदलाव हुआ है जनसंपर्क विभाग में किया गया है…
ADVERTISEMENT

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने बीते सोमवार को मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किए. कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है और उनको नए सिरे से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन सबसे चौंकाने वाला बदलाव हुआ है जनसंपर्क विभाग में. जनसंपर्क विभाग में लंबे समय से डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालने वाले IPS आशुतोष प्रताप सिंह को सीएम मोहन यादव ने हटा दिया है. आशुतोष प्रताप सिंह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी थे और उनको पूर्व सीएम का करीबी रिश्तेदार भी बताया जाता था. नए सीएम मोहन यादव ने बीते कुछ वक्त में मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जिस तरह से बदलाव किए हैं, उनमें प्राथमिकता के तौर पर पूर्व सीएम शिवराज के करीबी रहे अफसरों को इधर से उधर किया गया है.
IPS आशुतोष प्रताप सिंह को बतौर डीआईजी पुलिस हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया है. अब जनसंपर्क विभाग में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे रोशन कुमार सिंह. एक महीने पहले ही उनको उज्जैन नगर निगम कमिश्नर पद से हटाकर भोपाल स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया था लेकिन एक महीने बाद ही उनको जनसंपर्क विभाग में डायरेक्टर की बड़ी जिम्मेदारी सीएम मोहन यादव ने दी है.
वहीं कुछ बड़े आईएएस अफसराें को भी सीएम मोहन यादव ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसमें सबसे प्रमुख नाम है संजय दुबे का. सीनियर आईएएस अफसर संजय दुबे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव थे लेकिन अब उनको गृह विभाग का भी प्रमुख सचिव बनाया गया है. यहां पदस्थ रहे डॉ. राजेश राजौरा को गृह विभाग से हटाकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का प्रमुख सचिव बना दिया गया है. जाहिर तौर पर संजय दुबे को सीएम मोहन यादव ने पहले से कहीं अधिक पावरफुल कर दिया है.
12 आईएएस अफसरों के तबादले
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।@JansamparkMP pic.twitter.com/vvnKFEhVTi
— GAD, MP (@GADdeptmp) January 22, 2024
यह भी पढ़ें...
इन अफसरों के भी हुए ट्रांसफर
जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह को प्रदेश सरकार ने वित्त विभाग का प्रभार सौंपा है. पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग में आईजी रहे अमित राठौर को शासन ने कमर्शियल टैक्स विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. कमर्शियल टैक्स विभाग से दीपाली रस्तोगी को हटाकर उनको सहकारिता विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरुण पिथोड़े को संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग बनाया गया है. गुंचा सनोवर को अपर आयुक्त भू अभिलेख बनाकर ग्वालियर भेजा गया है और शीला दाहिमा को उपसचिव सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के बयान के बाद पाकिस्तान में मचा हड़कंप, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से चिढ़ा पाक