जयवर्धन सिंह और लक्ष्मण सिंह वोट डाल कर बोले, पंचायत मंत्री डर पैदा करना चाहते हैं !
MP MUNICIPAL ELECTION 2023: राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए सभी 64 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. इसी दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस दिग्गज दिग्विजस सिंह के पुत्र जयवर्द्धन सिंह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. उनसे कुछ समय पूर्व उनके चाचा और दिग्विजस सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी मतदान केंद्र […]
ADVERTISEMENT

MP MUNICIPAL ELECTION 2023: राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए सभी 64 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. इसी दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस दिग्गज दिग्विजस सिंह के पुत्र जयवर्द्धन सिंह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. उनसे कुछ समय पूर्व उनके चाचा और दिग्विजस सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला.
वोट डालने के बाद लक्ष्मण सिंह ने सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होने का दावा किया. मीडिया से बातचीत में वे बोले कि मप्र सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयानों को खुद उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती है तो फिर हम लोग उनके बयानों को गंभीरता से क्यों लेंगे. वे सिर्फ डर पैदा करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान बोला था कि जो भी कांग्रेसी बचे हैं, वे बीजेपी ज्वाइन कर लें नहीं तो शिवराज सिंह चौहान यानी मामा का बुलडोजर खड़ा है. कांग्रेस ने मंत्री के इस बयान की निंदा की थी.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि पंचायत मंत्री का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है
यह भी पढ़ें...
वोट डालने के बाद जयवर्धन सिंह ने भी मीडिया से बातचीत की. वे बोले कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राघोगढ़ में हमेशा सुख शांति प्रेम सद्भाव रहा है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान नकारात्मक है. चुनाव विकास के मुद्दों पर लड़ा जाता है न कि भय के मुद्दे पर.